सुकमा ब्रेकिंग न्यूज

जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा- ब्लॉक मुख्यालय छिंदगढ़ में आज सुबह दिल दहला देने वाली घटना हुई। रोज की तरह फुटबॉल खेलने मैदान पहुँचा 14 वर्षीय बच्चा मोहम्मद फ़ज़ल अचानक मैदान में ही गिर पड़ा। साथी खिलाड़ियों ने तुरंत उसे छिंदगढ़ अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों के कई प्रयासों के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका।
डॉक्टरों ने शुरुआती जांच में हार्ट अटैक आने की बात कही है। मोहम्मद फ़ज़ल कक्षा नवमी का छात्र था। उसकी अचानक मौत से आदर्श युवा क्लब छिंदगढ़ के खिलाड़ियों में गहरी शोक की लहर है। सभी सदमे में हैं कि उनके साथ खेलने वाला साथी अब नहीं रहा।
ग्राम छिंदगढ़ में माहौल पूरी तरह शोकाकुल है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




