ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता हूंगाराम मरकाम को सौंपा ज्ञापन

जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा – ब्लॉक मुख्यालय छिन्दगढ़ के अंतर्गत पतीकनाईकरास गांव के ग्रामीणों को वर्ष 2025 का तुड़ाई और बोरा भराई का भुगतान अब तक नहीं मिला है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिल रही है। भुगतान न होने की शिकायत लेकर ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता हूंगाराम मरकाम को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए भाजपा नेता हूंगाराम मरकाम ने तुरंत डीएफओ से फोन पर चर्चा की और नियमानुसार शीघ्र भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की मजदूरी का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।
ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द ही उनकी लंबित राशि का भुगतान कर राहत प्रदान करेगा।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




