शासकीय मंदिरा दुकान,खुलने से क्षेत्र के मंदिरा प्रेमी को आसानी से मिलेगी शासकीय देशी अंग्रेजी मंदिरा

सरसीवां /सोमवार को गाताडीह में कम्पोजिट शासकीय मंदिरा दुकान का शुभारंभ किया गया। वहीं गाताडीह क्षेत्र में शासकीय मंदिरा दुकान खुलने से मंदिरा प्रेमी को बड़ी आसानी से देशी अंग्रेजी शराब ठंडी बीयर मिल सकेगा। जहां मंदिरा प्रेमियों को शासकीय शराब दुकान खुलने से सुविधा मिल सकेगा।
सोमवार को गाताडीह गांव में कम्पोजिट शासकीय मंदिरा दुकान का शुभारंभ आबकारी विभाग के आबकारी उपनिरीक्षक विपीन पाठक व फागूलाल टंडन ने कम्पोजिट शासकीय मंदिरा दुकान का शुभारंभ किया। मंदिरा दुकान का शुभारंभ होने पश्चात से ही मंदिरा प्रेमी मंदिरा दुकान पहुंचने लगे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




