पीएम आवास योजना से मंगलू राम के परिवार को मिला सुरक्षित आशियाना

पत्नी सुशीला को भी महतारी वंदन योजना का लाभ

प्रशासन की जनकल्याणकारी योजनाओं ने बढ़ाया ग्रामीणों का विश्वास

जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव निर्देशन और जिला सीईओ श्री मुकुन्द ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले में जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। छिन्दगढ़ विकासखंड के दूरस्थ ग्राम कोडरीपाल में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का प्रभाव अब जमीन पर स्पष्ट दिखाई दे रहा है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पात्र हितग्राहियों को समय पर स्वीकृति प्रदान किए जाने से ग्रामीण परिवारों का वर्षों पुराना सपना पक्का घर अब साकार हो रहा है। इसी कड़ी में गांव के निवासी मंगलू राम के परिवार को हाल ही में नया आवास प्राप्त हुआ है, जिससे पूरे परिवार के चेहरे पर खुशी झलक रही है।

 

*पंचायत विभाग से मिला पीएम आवास*

मंगलू राम बताते हैं कि कच्चे मकान में मिट्टी की दीवारें, खपरैल की छत और बरसात में टपकते पानी की समस्या हमेशा बनी रहती थी। वर्ष 2024-25 में पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृति मिलने के बाद उन्होंने शासन से मिली राशि के साथ अपनी बचत जोड़कर मेहनत और लगन से पक्का मकान तैयार कराया।

 

*पक्के मकान ने बदली जिंदगी*

मंगलू राम भावुक होते हुए कहते हैं कि मैंने तो किसी तरह कच्चे मकान में जीवन निकाल लिया, लेकिन अब मेरे परिवार को पक्के घर का सुख मिलेगा। शासन की यह योजना हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है। नया घर पक्की ईंटों की दीवारों, मजबूत छत और स्वच्छ फर्श से सुसज्जित है। अब परिवार को कीड़े–मकोड़ों, सीलन या बारिश में टपकती छत का डर नहीं रहता। सीमित खेती-बाड़ी करने वाले इस परिवार के लिए अपने दम पर पक्का मकान बनाना संभव नहीं था, लेकिन शासन की योजनाओं ने यह सपना पूरा कर दिया।

 

*महतारी वंदन योजना का लाभ*

परिवार को अतिरिक्त आर्थिक सहयोग भी महतारी वंदन योजना से मिल रहा है, जिसके तहत मंगलू राम की पत्नी सुशीला बाई को प्रति माह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्राप्त हो रही है। इससे परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिली है और दैनिक जरूरतों की पूर्ति में भी सहायता मिल रही है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है