जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा- 03 दिसंबर 2025 सुकमा जिले के दोरनापाल में 74वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा स्वच्छता ही सेवा—स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम ने क्षेत्र में स्वच्छता के महत्व पर व्यापक जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह कार्यक्रम 74वीं बटालियन मुख्यालय परिसर में द्वितीय कमान अधिकारी अंगोम नरेश सिंह के निर्देशन में और सहायक कमांडेंट चन्द्रशेखर सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पशुचिकित्सा अधिकारी मनीष कुमार, पशुचिकित्सा अधिकारी नम्रता वाहने, नगरपालिका अध्यक्षा राधा नायक, प्रधान चिकित्सक चित्रांगद, तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधिकारी नम्रता ब्रिज समेत बड़ी संख्या में अधिकारी, जवान और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। सुबह 6:45 बजे कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता जागरूकता रैली से हुई। रैली दोरनापाल चौक से शुरू होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक निकाली गई, जिसमें CRPF जवानों और स्थानीय नागरिकों ने स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश देते हुए नारे लगाए। पोस्टरों और बैनरों के माध्यम से स्वच्छता से जुड़ी जानकारी भी प्रदर्शित की गई।

रैली के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक कचरा संग्रहण, झाड़ू लगाना और परिसर को स्वच्छ बनाने का कार्य किया।
सहायक कमांडेंट चन्द्रशेखर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि हर नागरिक की जीवनशैली में शामिल होने वाली एक आदत है। स्वच्छ वातावरण स्वस्थ समाज और विकास की नींव रखता है।” उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता को निरंतर बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाने की अपील की।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली और संकल्प लिया कि वे अपने घर, गली, मोहल्ले और पूरे शहर को स्वच्छ रखने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
दोरनापाल में CRPF द्वारा आयोजित यह स्वच्छता कार्यक्रम सामुदायिक सहभागिता, जन-जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रेरक उदाहरण बनकर सामने आया है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



