जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा- विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिले की आकार संस्था में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धनीराम बारसे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने दिव्यांग बच्चों से आत्मीय मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाउपाध्यक्ष दिलीप पैदी, पार्षद एवं जिला कोषाध्यक्ष रंजीत बारठ, पार्षद शोभन गंदामी, पार्षद उर्मिला मंडावी, पार्षद रमेश कर्मा, पार्षद अनिल सोढ़ी, बुधराम मंडावी, समर पाइक सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
दिव्यांग बच्चों ने इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मंच बच्चों में आत्मविश्वास जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने, उनके कौशल को पहचान देने और उन्हें प्रोत्साहित करने पर केंद्रित रहा। संस्था प्रबंधन ने भी सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




