मस्तूरी:- जनपद पंचायत मस्तूरी में गौ सेवा आयोग के जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे की अध्यक्षता में मस्तूरी विकासखंड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे. आर. भगत, गौ सेवा आयोग के विकासखंड स्तरीय अध्यक्ष पूर्णेन्द्र शर्मा सदस्य सौमित्र शुक्ला,पशु चिकित्सा विभाग के विकास खंड अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी सहित ,60 ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव उपस्थित रहे जिसमें विकासखंड मस्तूरी में लावर, वेद परसदा, चिल्हाटी, किरारी, जोंधरा, पाराघाट, धनिया, खाड़ा, रिसदा, गुड़ी, ग्राम पंचायत में गौधाम संचालन होना है जिसमें अभी तक ओखर, पाराघाट, कनाई (खोंधरा) जैतपुर में आवेदन प्राप्त होकर स्वीकृति हेतु प्रस्तावित हो चुका है,


शीघ्र ही कार्य आदेश दिया जाएगा ,ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव को निर्देशित किया गया है कि गौधाम संचालन के लिए पैरादान करने अभियान चला कर पैरा एकत्र किया जाए , साथ ही किसानों को पराली जलाने पर रोक लगाने गांव में मुनियादी कराई जाए , पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी ग्रामों में गौधन को टैगिंग की जाए और मालिकों का नाम भी पंचायत वार रजिस्टर पंजी तैयार की जाए, जिससे निराश्रित और आश्रित गौधन की पहचान हो सके साथ किसानों को ये जानकारी दी जाए पशु को यत्र तत्र न छोड़े अन्यथा कार्यवाही की जाएगी, पैरादान करने प्रति गौधाम के लिए नजदीकी पांच पंचायतों का क्लस्टर बनवाया गया है, ताकि परिवहन पर ज्यादा व्यय न हो,और अधिक मात्रा में चारे की व्यवस्था हो सके।



