जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा, 04 दिसंबर 2025।
जिला मुख्यालय सुकमा के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित सुकमा मेन रोड के दुर्गा ज्वेलर्स में गुरुवार रात लगभग 8:30 बजे दो नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। पिस्टल का भय दिखाकर दुकान संचालक को धमकाते हुए आरोपी दुकान से आभूषण लूटकर भागने लगे।
इस दौरान पुलिस की सतर्कता और स्थानीय लोगों की मदद से एक आरोपी को लूटे गए आभूषणों सहित मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
फरार आरोपी की तलाश के लिए विशेष पुलिस टीमों को रवाना किया गया है तथा सभी संभावित मार्गों पर नाकाबंदी कर चेकिंग तेज कर दी गई है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुकमा स्वयं मौके पर पहुंचे और पुलिस दल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पकड़े गए आरोपी से सघन पूछताछ जारी है।
मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई थाना सिटी कोतवाली सुकमा में की जा रही है।
विस्तृत जानकारी पुलिस द्वारा पृथक से जारी की जाएगी।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



