दुर्गा ज्वेलर्स लूटकांड का सुकमा पुलिस ने 3 घंटे में किया पर्दाफाश

सभी आरोपी हथियार व 12.08 लाख के आभूषण सहित गिरफ्तार

जिला प्रमुख नवीन दांदडें 

सुकमा, 05 दिसंबर 2025। जिला सुकमा के दुर्गा ज्वेलर्स में हुई सनसनीखेज लूट घटना का सुकमा पुलिस ने मात्र 3 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने लूट में शामिल सभी 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लगभग 12.08 लाख रुपये मूल्य के 100% लूटे गए आभूषण, घटना में प्रयुक्त पिस्टल, चाकू, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

लूट का मास्टरमाइंड सुकमा निवासी अंकित सरकार

पुलिस पूछताछ में पता चला कि घटना का मास्टरमाइंड अंकित सरकार है, जो गांजा तस्करी और अन्य अपराधों में संलिप्त रहा है। लूट की योजना उसी ने बनाई और अपने दो दोस्तों — कोमल सिंह एवं आर्यन रैपुरिया (दोनों जिला भिंड, मध्यप्रदेश निवासी) — को सुकमा बुलाकर घटना को अंजाम दिलवाया।

तीनों आरोपियों ने पिछले 3 दिनों तक ज्वेलर्स दुकान की रेकी की और 04 दिसंबर की रात वारदात को अंजाम दिया।

घटना ऐसे हुई अंजाम

पुलिस अधीक्षक सुकमा श्री किरण चव्हाण ने बताया कि

04/12/2025, रात 08:30 बजे, दो नकाबपोश आरोपी पिस्टल व चाकू के साथ दुर्गा ज्वेलर्स दुकान में घुसे और संचालक को डराकर आभूषण लेकर भागने लगे।

इस दौरान एक आरोपी को मौके पर ही लूटे गए आभूषण सहित पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी तत्काल मौके पर पहुंचे और विशेष पुलिस दल गठित कर जिले के सभी बाहरी मार्गों पर नाकेबंदी के निर्देश दिए।

पुलिस की तेज कार्रवाई — 3 घंटे में सभी आरोपी गिरफ्तार

सघन चेकिंग, पातसाजी और रूट मॉनिटरिंग के जरिए पुलिस ने मात्र 3 घंटे में भाग रहे सभी आरोपियों को हथियार व आभूषण सहित गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में पता चला कि—

अंकित सरकार मोटरसाइकिल पर बाहर पुलिस मूवमेंट की निगरानी कर रहा था

घटना के बाद वह अपने दोनों साथियों को भागाने के लिए पास में इंतजार कर रहा था

आर्यन व कोमल नकाबपोश होकर दुकान में घुसे और लूट को अंजाम दिया

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

1. कोमल सिंह, पिता ब्रह्मा सिंह, उम्र 22 वर्ष

निवासी – रठियापुरा, थाना गोरमी, जिला भिंड (म.प्र.)

2. आर्यन रैपुरिया, पिता चन्दन सिंह, उम्र 24 वर्ष

निवासी – रठियापुरा, थाना गोरमी, जिला भिंड (म.प्र.)

3. अंकित राय उर्फ अंकित सरकार, पिता गोपाल चंद राय, उम्र 18 वर्ष

निवासी – कुम्हाररास, वार्ड 15, थाना सुकमा, जिला सुकमा

पंजीकृत अपराध

थाना सुकमा में अपराध क्रमांक 95/2025

धारा 309(6), 311, 332(बी), 3(5) BNS तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

कार्रवाई में शामिल अधिकारियों की भूमिका सराहनीय

त्वरित कार्रवाई कर लूटकांड का पर्दाफाश करने में—

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा – श्री रोहित शाह

एसडीओपी सुकमा – श्री परमेश्वर तिलकवार

डीएसपी – श्री रविकांत सहारे, श्री केके बाजपेई, डीएसपी (महिला) मोनिका श्याम

थाना प्रभारी सुकमा – निरीक्षक शिवानंद तिवारी

थाना प्रभारी छिंदगढ़ – निरीक्षक रंजीत सिंह

प्रभारी नक्सल सेल – निरीक्षक रोशन सिंह

प्रभारी साइबर सेल – निरीक्षक प्रमोद कश्यप

थाना स्टाफ, नक्सल सेल एवं साइबर सेल टीम

का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज