नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, भाजपा का पलटवार

भाजपा बोली— कांग्रेस नेताओं को क्लीन चिट नहीं मिली, झूठा प्रचार कर रही

राजधानी से जनता तक न्यूज/चरण सिंह क्षेत्रपाल

गरियाबंद-नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर गुरुवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए भाजपा कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की। इस पर भाजपा ने तुरंत पलटवार करते हुए कांग्रेस पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।

भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस देश में भ्रम फैला रही है कि नेशनल हेराल्ड मामले में उसे क्लीन चिट मिल गई है, जबकि सच्चाई कुछ और है।

उन्होंने कहा कि ट्रायल कोर्ट ने केवल कुछ तकनीकी आधार पर मामले को संज्ञान में नहीं लिया है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि कांग्रेस या उसके नेताओं को क्लीन चिट मिल गई है। चंद्राकर ने कहा कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े धोखाधड़ी के मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी अब भी आरोपित हैं। ट्रायल कोर्ट ने इस मामले को निरस्त नहीं किया है। आदेश में यह भी साफ कहा गया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आगे की जांच जारी रख सकता है। ईडी चाहे तो इस फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती भी दे सकती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस जानबूझकर सच्चाई छुपा रही है और यह प्रचार कर रही है कि क्लीन चिट मिल गई। सच्चाई यह है कि मामला अब भी विचाराधीन है और इसका ट्रायल जारी है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस जनता को भ्रमित करने के बजाय पूरे तथ्यों के साथ सच्चाई सामने रखे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है