बालको क्षेत्र में हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत: जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को प्रदान की आर्थिक सहायता राशि..

बालको वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम गौरबोरा में हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई थी, मृतक की पहचान महेंद्रा सिंह मंझवार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही जनपद पंचायत कोरबा की उपाध्यक्ष के पति विश्वनाथ कंवर एवं अजगरबहार पंचायत के पंच रितेश गुप्ता गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को तत्काल राहत स्वरूप ₹3000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की और शासन से मिलने वाली सहायता दिलाने हेतु हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया।  जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग से हाथी प्रभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने, ग्रामीणों को सतर्क करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, जिससे जान-माल का खतरा बना हुआ है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है