राजधानी से जनता तक|कोरबा| कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र से बड़ी सनसनीखेज घटना सामने आई है। कारखाना मोहल्ला निवासी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, जनपद सदस्य व ठेकेदार अक्षय गर्ग की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। घटना सोमवार सुबह ग्राम केशलपुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्य स्थल पर हुई, जहां काले रंग की कार से आए तीन हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ वार किए।


गंभीर रूप से घायल अक्षय गर्ग को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही कटघोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com




