मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन पर कलेक्टर सूरजपुर ने सविता रामकुमार सिंह को किया सम्मानित।

धरतीपारा की सरपंच को जिला प्रशासन से बड़ी मान्यता।

मोहन प्रताप सिंह
राजधानी से जनता तक, सूरजपुर/भैयाथान:– महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के प्रभावी क्रियान्वयन, पारदर्शी प्रशासन और जनसहभागिता के साथ कराए गए विकास कार्यों के लिए ग्राम पंचायत धरतीपारा की सरपंच सविता रामकुमार सिंह को सूरजपुर कलेक्टर एस. जयवर्धन के हाथों जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र पाटले की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान वर्ष 2024–25 के दौरान पंचायत स्तर पर किए गए उल्लेखनीय और अनुकरणीय कार्यों की औपचारिक स्वीकृति के रूप में दिया गया।
सम्मान समारोह में कलेक्टर ने कहा कि धरतीपारा पंचायत ने मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजना को केवल रोजगार उपलब्ध कराने तक सीमित न रखते हुए उसे गांव के समग्र और स्थायी विकास का माध्यम बनाया है। कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्ध क्रियान्वयन और श्रमिकों की सक्रिय भागीदारी ने पंचायत को जिले में अलग पहचान दिलाई है।
कलेक्टर ने सरपंच के नेतृत्व की खुले मंच से की सराहना
कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कि धरतीपारा पंचायत में योजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान पारदर्शिता और जवाबदेही का विशेष ध्यान रखा गया है। मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों से जहां ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर नियमित रोजगार मिला, वहीं गांव के बुनियादी ढांचे को भी मजबूती प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि सरपंच सविता रामकुमार सिंह के नेतृत्व में पंचायत ने प्रशासन और जनता के बीच भरोसे की मजबूत कड़ी स्थापित की है।
सरपंच बोलीं—यह सम्मान पूरे गांव की मेहनत और विश्वास का परिणाम
सम्मान प्राप्त करने के बाद सरपंच सविता रामकुमार सिंह उत्साहित और भावुक नजर आईं। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर के हाथों मिला यह सम्मान उन्हें और अधिक निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय पंचायत प्रतिनिधियों, सचिव, रोजगार सहायकों, मनरेगा श्रमिकों और ग्रामीणों को देते हुए कहा कि यह सभी की सामूहिक मेहनत का परिणाम है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले समय में धरतीपारा पंचायत में मनरेगा सहित सभी शासकीय योजनाओं को पूरी गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ लागू किया जाएगा, ताकि गांव का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।
अन्य ग्राम पंचायतों के लिए प्रेरणास्रोत बनी धरतीपारा
सरपंच के सम्मानित होने की खबर जैसे ही गांव पहुंची, धरतीपारा में खुशी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत द्वारा किए जा रहे सकारात्मक कार्यों की पहचान जिला स्तर पर होना पूरे गांव के लिए गर्व की बात है। उनका मानना है कि यह सम्मान न केवल पंचायत की जिम्मेदारी बढ़ाता है, बल्कि भविष्य में और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा भी देता है। सम्मान समारोह में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज