*धान खरीदी, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अटल मॉनिटरिंग पोर्टल की प्रगति पर दिए आवश्यक निर्देश*
खैरागढ़, 21 जनवरी 2026/
जिले में संचालित शासकीय योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने सभी विभागों को लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले में धान खरीदी की स्थिति की समीक्षा करते हुए धान उठाव तथा संग्रहण केंद्रों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को धान उठाव फरवरी के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार नॉन एवं एफसीआई में चावल जमा की स्थिति, चावल उत्सव, ई-केवाईसी तथा प्रतिमाह चावल वितरण की जानकारी ली गई।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, टीकाकरण, आभा आईडी एवं वय वंदन कार्ड के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली तथा इन कार्यक्रमों में लक्ष्य अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
शिक्षा विभाग से जिले में पीएम श्री स्कूलों के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली गई। इसके साथ ही अपार आईडी निर्माण की स्थिति की भी समीक्षा की गई और इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर चंद्रवाल ने अटल मॉनिटरिंग पोर्टल पर विभागवार रैंकिंग की समीक्षा करते हुए कम रैंक प्राप्त करने वाले विभागों को सुधारात्मक कदम उठाकर प्रगति लाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किए जाने के संबंध में चर्चा की गई। इसके लिए सभी विभागों को शीघ्र ही पात्र कर्मचारियों की सूची एवं विभागीय झांकी की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सुमन राज, डिप्टी कलेक्टर , रेणुका रात्रे एवं पूजा पिंचा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।



