खैरागढ़ 21 जनवरी 2026/
जिले को पूर्ण साक्षर घोषित करने के उद्देश्य से आगामी 26 जनवरी 2026 को खैरागढ़–छुईखदान–गण्डई जिले के प्रत्येक ग्राम में उल्लास मेला आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में उल्लास मेला की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।
कलेक्टर चंद्रवाल ने कहा कि उल्लास मेला जिले को पूर्ण साक्षर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम प्रभारी मेला आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियाँ समय पर पूर्ण करें। 24 जनवरी तक सभी ग्राम प्रभारी अपने ग्राम के नवसाक्षरों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों को मेला में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे। साथ ही ग्राम स्तर के जनप्रतिनिधियों—पंच, पार्षद, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों को भी आमंत्रण दिया जाएगा। कलेक्टर ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से मेला को सफल बनाने के निर्देश दिए।
जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग, जनपद पंचायत, नगर पालिका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव, पंच, सरपंच एवं पार्षद सहित सभी जनप्रतिनिधि उल्लास मेला को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि मेला के दौरान ग्राम के प्रत्येक असाक्षर व्यक्ति प्राथमिक शाला में लगाए गए स्टॉल में खेल-खेल में पढ़ना-लिखना, जोड़-घटाना, डिजिटल साक्षरता, वित्तीय साक्षरता तथा दैनिक जीवन में उपयोगी कौशल सीखेंगे।
सीईओ जिला पंचायत ने उल्लास मेला के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रभारी के सहयोग से नारा लेखन, मशाल रैली, प्रभात फेरी आयोजित की जाएगी तथा कोटवार के माध्यम से मुनादी कराकर ग्रामीणों को मेला में सहभागिता हेतु प्रेरित किया जाएगा।
जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी ने बैठक में जानकारी दी कि उल्लास मेला के सफल आयोजन हेतु जिला, विकासखंड एवं ग्राम स्तर पर प्रभारी अधिकारियों की बैठक सह उन्मुखीकरण पूर्व में ही आयोजित की जा चुकी है।



