एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम हुआ भव्य आयोजन रायपुर के चिनहारी द गर्ल बैंड कलाकारों ने दी सुंदर प्रस्तुति।

राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग – देवभोग नगर पंचायत में 26 जनवरी के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद और व्यापारी संघ साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप के तत्वाधान में एक शाम शहीदों का नाम का कार्यक्रम अयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर जिला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रखर चंद्राकर साथ ही पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर को आमंत्रण किया गया था कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया साथ ही ब्लॉक के तीन शहीद ग्राम गोलामाल के स्व सूर्य प्रकाश सोनवानी, ग्राम मांडागांव के स्व शहीद भीष्म कुमार यादव व करचिया के शहीद स्व भोजराज टांडिल्य परिवार को सम्मानित किया गया , देवभोग ब्लॉक के गौरव सम्मान के रूप में देवभोग हाई स्कूल के लिए जमीन दान देने वाले मदन ठाकुर सरस्वती शिशु मंदिर हेतु जमीन दान देने वाले सुधीर भाई पटेल,शिक्षा के क्षेत्र में ब्लॉक भर में 10 वी जिले में तृतीय स्थान पाने हेतु भूपेश नागेश, ब्लड बैक निर्माण 50 से अधिक बार रक्तदान करने के लिए बिलभद्र यादव, देवभोग रत्न थाना से उचित कार्य हेतु विजय मिश्रा, ब्लॉक में उच्च शिक्षा व्यस्था हेतु देवनाथ बघेल विकास खंड शिखा अधिकारी, स्वास्थ व्यवस्था कोरोना काल में उचित कार्य के लिए डॉ प्रकाश साहू, डॉक्टर की परीक्षा पास करके देवभोग अस्पताल में सेवा हेतु डॉ सुयश गर्ग, डॉ मुस्कान तिवारी, सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण उमाशंकर बघेल आबकारी निरीक्षक,नशा मुक्ति के लिए थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह नक्सली उन्मूलन को राह दिखाने हेतु वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम पात्र गिरीश जगत साथ ही अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सभी का देवभोग गौरव रत्न से सम्मानित किया गया।

चिनहारी द गर्ल बैंड की कलाकारों ने दी सुंदर प्रस्तुति 

छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गर्ल बैंड पार्टी ने एक शाम शहीदों के नाम में शानदार प्रस्तुति दी बता दे कि यह बैंड पार्टी पूरे छत्तीसगढ़ ही नहीं भारत में प्रसिद्ध गर्ल बैंड पार्टी है हाल ही में रायपुर में राज्यउत्सव आयोजन में प्रस्तुति दी थी जिसकी सराहना पूरे छत्तीसगढ़ में हो रही है , कार्यक्रम का लोगों ने जमकर लुप्त उठाया इनकी शानदार प्रस्तुति की जमकर तारीफ हो रही है ।

ये रहे शामिल

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी थे पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में उप पुलिस अधीक्षक लितेश सिंह कुजूर, देवभोग नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेश तिवारी, गरियाबंद नगर पालिका के अध्यक्ष रिखीराम यादव, भाजपा के मुरलीधर सिन्हा, व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, जिला गरियाबंद के जिला अध्यक्ष सुखचंद बेसरा, पूर्व जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल, देवभोग नगर पंचायत के समस्त पार्षद,व्यापारी वर्ग के समस्त सदस्य, वरिष्ठ नागरिक पत्रकार साथ ही अधिक संख्या में महिला बच्चे उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है