संवाददाता अशोक मनहर
मुख्य अतिथि रहे प्रियंका टेकराज भास्कर उपसरपंच महेंद्र खूंटे।
सरसीवा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय प्राथमिक मिडिल स्कूल सहित गांव के लोगों ने गणतंत्र दिवस बड़ी हर्षौल्लाश के साथ मनाया, साथ ही भारत माता की नारों के साथ ध्योजा रोहन भी किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप ग्राम पंचायत सरपंच प्रियंका टेकराज भास्कर एवं उपसरपंच महेन्द्र खूंटे अंजू सोनी भी मौजूद रहे , छात्रों द्वारा प्रभात फेरी कर गांव में घूमे भारत की जय की नारों से हर मोहल्ला गूंज उठा , प्रभात फेरी के समय में बच्चों और शिक्षकों में भारी उत्साह देखने को मिला
बाहर से आए अतिथियों का का भी जोरदार फूल मालाओं से स्वागत भी किया गया, और वही अनेक संस्कृतिक कार्यकर्म के आनंद देखने को मिला जिसमें मुख्य रूप से देश भक्ति , सतनामी,कर्मा दादरिया उड़िया गीतों का समागम रहा मुख्य रूप से ,मानसाय खूंटे, अशोक मनहर ,अमित मनहर भरत जांगड़े , मनोज टंडन , गीता कुर्रे,उत्तम खूंटे, सतवन खूंटे, महेंद्र, शिव खूंटे ,अमर टंडन भारी संख्या में ग्राम वाशी मौजूद रहे ।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




