राजधानी से जनता तक । रायगढ़। जिंदल हवाई पट्टी और सभा स्थल ग्राम कोड़ातराई पहुंचे अधिकारी कर्मचारी, पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रायगढ़ आगमन आगामी 14 सितंबर को सुनिश्चित किया गया है। जिसकी जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साय और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने दी है। जानकारी मिलने के बाद से ही कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, डीआईजी रामगोपाल गर्ग , पुलिस कप्तान सदानंद कुमार , एसडीएम गगन शर्मा, नगर निगम कमिश्नर सुनील चंद्रवंशी समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी निरीक्षण के लिए जिंदल हवाई पट्टी और सभा स्थल कोड़ातराई पहुंचे। जहां उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिया है।
इस दौरान सभा स्थल में लगने वाले पंडाल एवं अन्य व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है की पूर्व की तरह आगमन की जानकारी गलत नहीं है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन लगभग तय है। मौके पर पीडब्ल्यूडी अधिकारी श्री खाम्बरा अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। इसके अलावा जूटमिल थाना प्रभारी रामकिंकर यादव और पुसौर थाना प्रभारी निरीक्षक सीताराम ध्रुव अपने दल बल के साथ व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सुबह से शाम तक उपस्थित रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



