हर शिखर तिरंगा अभियान के तहत नीमास की टीम ने 1225 मीटर की ऊंची चोटी सामरी में स्थित छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा में तिरंगा फहराया

हर शिखर तिरंगा अभियान के तहत नीमास की टीम ने 1225 मीटर की ऊंची चोटी सामरी में स्थित छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा में तिरंगा फहराया

राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर 

बलरामपुर:- बलरामपुर जिले के सामरी में स्थित छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा में नीमास की टीम ने तिरंगा फहराया। हर शिखर तिरंगा अभियान के तहत नीमास की टीम ने 1225 मीटर की ऊंची चोटी को ट्रैकिंग करते हुए पहुंची और तिरंगा फहराया।

भारत के हर राज्य में उच्चतम बिंदु पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए अभियान हर शिखर तिरंगा (एचएसटी)मिशन के हिस्से के रूप में राष्ट्रीय पर्वतारोहण एवं साहसिक खेल संस्थान के टीम लीडर डॉ नम्रता सिंह एवं इस मिशन में शामिल होने वाले 14 सदस्य टीम के नेतृत्व कर्नल रणवीर सिंह जमवाल नीमास के निर्देश के द्वारा किया गया। टीम को लीड कर रही हैं डॉक्टर नम्रता सिंह दो बार 3 लाख की दूरी तय कर पूरे भारत की यात्रा की इसके अलावा इन्होंने ग्रामीण शहरी महिलाओं को स्तन और गर्भाशय के कैंसर के बारे में जागरूक करने के लिए पूरे भारत में 200 से अधिक सेमिनार आयोजित किया है।

वही कर्नल रणवीर सिंह जमवाल जिनके पास तीन बार माउंट एवरेस्ट चढ़ने का रिकॉर्ड है और वह कई राष्ट्रीय साहित्यिक पुरस्कारों को प्राप्त भी किया है। टीम लीडरों ने बताया कि आजादी की अमृत महोत्सव के अवसर पर एवं भारत में G20 सम्मेलन पहली बार हो रहा है इसको उपलक्ष्य में इस अभियान को चलाया गया है।

वही छत्तीसगढ़ में भी माउंटेनरिंग एवं स्पोर्ट एडवेंचर के प्रति बच्चों में अवेयरनेस आएगी इस उद्देश्य के साथ इस अभियान को चलाया जा रहा है।

Pankaj Gupta
Author: Pankaj Gupta

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज