रिश्वतखोरी : पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर हो रहा वायरल
किसानों से पैसे लेते कैमरे में कैद हुईं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी
राजधानी से जनता तक। सक्ती। जिले में रिश्वतखोरी को लेकर सरकार कई बार कार्रवाई कर चुकी है, इसके बाद भी रिश्वत लेने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला हसौद क्षेत्र से निकालकर सामने आया है, जहां एक गांव में किसानों से रुपए लेते हुए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कैमरे में कैद हुई है। पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी किसानों से रुपए लेते साफ तौर पर देखी जा रही है। गांव के किसानों ने रुपए लेने वाली ग्रामीण कृषि विस्तर अधिकारी की शिकायत सक्ती कलेक्टर से की है और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पूरा मामला जैजैपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मल्दा का हैं, जहां पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तर अधिकारी दुर्गा सिंहपर सरपंच समेत गांव के दर्जनभर
किसानों ने धान रकबा संशोधन एवं नवीन पंजीयन के सत्यापन के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। गांव के एक किसान ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीका रुपए लेते वीडियो बनाया है, जिसमें दुर्गा सिंह किसानों से रुपए लेते नजर आ रही है। किसानों ने अपनी शिकायत में सक्ती कलेक्टर को बताया है कि गौरव ग्राम मल्दा में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तर अधिकारी दुर्गा सिंह द्वारा गांव के किसानों से रकबा संशोधन एवं नवीन पंजीयन के सत्यापन के लिए 300 से 500 रुपए तक रिश्वत लिया जा रहा है। गांव के किसानों द्वारा इसका विरोध करने पर ग्रामीण कृषि विस्तर अधिकारी द्वारा किसानों के कार्यों को करने से मना किया जा रहा है। जिसके डर से किसान रिश्वत देने को मजबूर हैं।
सख्त कार्रवाई की मांग
मल्दा गांव के किसानों ने कामकाज के एवज में रुपए लेने वाली ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दुर्गा सिंह के खिलाफ सक्ती कलेक्टर से लिखित शिकायत की गई है। साथा ही कडी से कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं। वायरल वीडियो की जानकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दुर्गा सिंह का पक्ष जानने उन्हें फोन से संपर्क कियागया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव
किसानों को योजनाओं की नहीं मिल रही जानकारी
गांव के किसानों का आरोप है कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अधिकतर अपने कार्यक्षेत्र से नदारद रहती हैं। जिससे गांव के किसानों को शासकीय योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पा रहा है। खेती किसानी से जुड़ी योजनाओं की जानकारी के लिए गांव के किसानों को भटकना पड़ रहा है। किसानों के कार्यों के लिए दुर्गा सिंह उन्हें जैजैपुर बुलाती है, जिससे किसानों को समय और धन की बर्बादी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के कृत्य से किसानों में रोस प्राप्त है और किसानों से शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास एवं जागरूकता कम होने लगा है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है