ग्राम पंचायत पाकरगांव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

राजधानी से जनता तक । लैलूंगा । धर्मेन्द्र महन्त । विकासखंड लैलूंगा के निकटतम ग्राम पंचायत पाकरगांव के माध्यमिक शाला में गांधी जयंती के उपलक्ष में दिनांक 02/10/2023 से 04/10/2023 तक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

ग्राम पंचायत पाकरगांव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ समस्त युवा समिति एवं राजीव युवा मितान क्लब पाकरगांव के साथ पूरे ग्रामवासियों द्वारा पूर्ण सहयोग कर यह आयोजन रखा गया था

 

इसमें 30 टीम भाग लिया था जिसमे प्रथम पुरस्कार 10001(दस हजार एक) रूपये विधायक चक्रधर सिंह सिदार जी द्वारा लैलूंगा के ग्राम पंचायत जतरा के खिलाड़ियों को प्रदान क्या गया,द्वितीय ईनाम 7001(सात हजार एक) रूपये सरपंच श्रीमती शांति सिदार द्वारा ग्राम पंचायत झरन के खिलाड़ियों को प्रदान किया गया तृतीय इनाम 5001(पांच हजार एक) रूपये अघोर आश्रम पाकरगांव को साहू बोरवेल्स(उप सरपंच) एवं चतुर्थ इनाम 3001 रूपये ग्राम पंचायत बिरसिंघा के खिलाड़ियों को गुप्ता कंप्यूटर पाकरगांव द्वारा प्रदान किया गया,

इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक चक्रधर सिंह सिदार,श्रीमती यशोमती सिदार,सरपंच संघ अध्यक्ष महेंद्र सिदार,शांति सिदार,चरण साय सिदार,उद्धव सिदार,उज्ज्वल सिदार जी सहित शिक्षक एवं ग्रामीणों की उपस्तिथि रही।।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज