CG/KORBA: घर से निकली लड़की की हुईं किडनैपिंग, अपहरण कर्ताओं ने फ़ोन कर मांगें 15 लाख रूपए, नहीं तो जान से मारने की धमकी…

राजधानी से जनता तक|कोरबा| जिले में बांगो थानां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चुनभट्टी से सनीखेज मामला सामने आया है जहां गांव की एक 28 वर्षीय युवती का अपहरण हो गया है। कोरबा जाने के लिए घर से निकली संतोषी विश्वकर्मा अचानक लापता हो गईl

जिसके बाद परिजनों को उसके नंबर से ही संतोषी को अगवा करने की बात कही जाती है। बतौर फिरौती 15 लाख रुपयों की मांग की है। पैसे नहीं देने की स्थिती संतोषी का सिर कलम कर घर भेजने की धमकी दी जा रही है। आर्थिक रुप से कमजोर पिता फिरौती की रकम नहीं दे पा रहा है।

बांगो पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तब माता-पिता पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंचे। और पुलिस को जानकारी देते हुए बताएं आपकी बेटी हमारे कब्जे में है और पूरी तरह सुरक्षित है। आप 15 लाख रुपयों की व्यवस्था कर ले और हमारे द्वारा बताए गए पते पर भिजवा दे,जिसके बाद आपकी आपको सही सलामत मिल जाएगी। ये कथन है उन कथित अपहरणकर्ताओं की जिन्होंने बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम चुनभट्टी में रहने वाली 28 वर्षीय संतोषी विश्वकर्मा का अपहरण कर लिया है। ऐसा हमारा नहीं बल्की उसके पिता कृष्णा विश्वकर्मा का कहना है।28 सितंबर को कोरबा जाने के लिए घर से निकली संतोषी रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई। पिता सुबह उसको बस में बिठाकर विदा किया फिर दुबारा बात नहीं हो सकी। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उसे पास फोन आता है और संतोषी के अगवा होने की जानकारी दी जाती है और 15 लाख रुपयों के फिरौती की मांग की जाती है। पैसे नहीं देने और पुलिस से शिकायत करने पर संतोषी का सिर कलम कर घर भिजवाने की धमकी दी जाती है। बूढे हो चुके माता और पिता ने बांगो थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस कार्रवाई करने के बजाए हाथ पर हाथ धरे बैठी है। यही वजह है,कि माता पिता को कई किमी का सफर तय कर कोरबा जिला मुख्यालय स्थित एसपी के पास आना पड़ा। पिता का कहना है,कि वह एक गरीब किसान है और ज्यादा खेत भी नहीं है ऐसे में वो फिरौती की रकम कैसे देगा.

वर्जन – संतोषी के पिता ने यह भी बताया कि उसकी बेटी की सहेली कोरबा में रहकर मशीन सीख रही है, बेटी भी वह काम करना चाहती है। इससे पहले कई बार वह कोरबा जा चुकी है और सही सलामत लौट चुकी है। लेकिन इस बार उसे अगवा कर लिया गया और बदले में भारी भरकम रकम की मांग की जा रही है। एसपी से शिकायत कर पुत्री को सही सलामत खोज निकालने की मांग की है।

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज