आबकारी विभाग कर रहा है अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन पर लगातार कार्रवाई
खैरागढ़ : अवैध शराब बेचने वाले माफियाओं के ठिकानों पर आबकारी विभाग के अमले ने दी दबिश, मची शराब माफियाओं में हड़कंप विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध मदिरा कारोबारियों के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा छापेमार कार्रवाई की जा रही।
आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विक्रय एवम परिवहन कार्यवाही की गई. खैरागढ़ के अंतर्गत दिलीप यादव पिता लखन यादव उम्र 53 वर्ष जाति यादव ग्राम तेलीटोला में प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी की रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी लेने पर 20 बल्क लीटर हाथ भट्ठी महुआ फूल से निर्मित कच्ची शराब एवम 01 चढ़ी भट्टी बरामद हुआ जिसे मौके पर उक्त मदिरा को जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक विजयेंद्र कुमार ,आरक्षक शिवप्रसाद यादव, वाहन चालक मोखन सिन्हा उपस्थित रहें.

Author: Rajdhani Se Janta Tak



