राजधानी से जनता तक. रायपुर । जयदास मानिकपुरी(कार्यकारी संपादक) । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के रायपुर दक्षिण प्रत्याशी प्रदीप साहू के पक्ष में आज पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और गरीब झुग्गीवासियों के नेता अधिवक्ता भगवानू नायक ने छत्तीसगढ़ नगर, संतोषी नगर, संजय नगर, टिकरापारा में डोर टू डोर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया और प्रदीप साहू के पक्ष में वोट देकर जीताने का अपील किया।
इस दौरान प्रदीप साहू का घर-घर में तिलक एवं आरती लगाकर का स्वागत किया गया और लोगों ने विजयश्री होने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर भगवानू नायक ने कहा प्रदीप साहू युवाओं की बुलंद आवाज है, जनता की हितों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करते है, लोगों को न्याय दिलाने और जनहित के लिए जेल जाने और लाठी खाने से पीछे नहीं हटता है ।
उन्होंने कहा यह समय बदलाव का है, यह समय दक्षिण की जनता को मुक्ति दिलाने का है, प्रदीप साहू एक जन नेता है जो जनता के लिए समर्पित है। जेसीसी के दक्षिण प्रत्याशी प्रदीप साहू ने कहा मैं नेता नहीं दक्षिण का बेटा हूं, दक्षिण में जन्मा हूं, अंतिम सांस तक दक्षिण की जनता का सेवा करूंगा और दक्षिण के विकास का एक नया अध्याय लिखूंगा और दक्षिण को छत्तीसगढ़ में मॉडल के रूप में पेश करूंगा। इस अवसर पर सामाजिक युवा नेता मनसू निहाल ने कहा प्रदीप साहू के विधायक बनने से ही दक्षिण का कायाकल्प होगा और दक्षिण समस्या मुक्त होगा। जेसीसी नेता राजीव नायक ने कहा यह समय युवाओं का है, युवाओं को आगे बढ़ाने का है इसलिए दक्षिण से युवा विधायक बनाकर नेता नहीं सेवक चुने।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



