राजधानी से जनता तक । जिला प्रमुख पवन तिवारी । कबीरधाम । जिसमें देश की विभिन्न राज्यों से अधिक से अधिक संख्या मे समाज के लोगों ने भाग लिया । बतौर अतिथि सुनील रामटेके चेयरमैन स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) भिलाई , तरूण बिजौर चर्मकार बोर्ड अध्यक्ष छ ग, धमेन्द्र चौरे कार्यकरिणीय अध्यक्ष सर्व रविदास समाज, रमेश यदु प्रांताध्यक्ष छ ग सर्व समाज , विजय मेहरा कार्य कारणीय अध्यक्ष, बालाराम कोलते, वेनुधर रौतिया प्रांतीय विधी सलाहकार, चद्रकांत विदानी , डॉ एम .एल बाचकर , डॉ अजीत राडेकर, डॉ संगीता बाचकर, रामसिंह खरे, अशोक सोनवानी, बी.बी राम, किशोर कनौजे , महेश कटारे , केदार कोरे, नरेन्द्र चंचल सरगुजा संभागाध्यक्ष , संजय रौतिया महेश मालापुरे अंगुल बांधव, गोसाई राम टांडेकर, ईश्वर चौरे, लक्ष्मण जगने के.एल सोनवानी , मनोज सेवतकर, संतोष हटीले, कमल बांधेकर, उर्वशी पालेकर एवं नारी शक्ति टीम बिलासपुर रेणुका कारुणिक, प्रतिमा खरे , हेम कामरी, गांधी टाडिया, सखाराम टांडिया राजेश भांडेकर ,शंकर कारनिक, रघुवन राडेकर, जयपाल गात्र बाला राम चौधरी, सियाराम चौधरी, अनूप चतुर्वेदानी, कवर्धा के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उपस्थित हुए। समारोह मे सर्वप्रथम संत शिरोमणि गुरु रविदासजी महाराज व बाबा साहेब के चित्र पर दीप प्रज्वलित , पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।। विभिन्न राज्यों खासकर उड़ीसा , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए हुए लोगों का मेंला( हुजूम) कवर्धा मे लगा रहा। कार्यक्रम मे नन्हे बच्चों, युवक युवतियों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
साथ ही साथ समाजोत्थान और समाज विकास के लिए उदबोधन दिए सुनील रामटेके , द्वारा प्रदेश के सर्व समाज के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश यदु ने कहा की सामाजिक एकता का परिचय बनाए रखे और रविदास जयंती की अवकाश छ. ग. शासन द्वारा घोषित कराने की बात कहा, यह दो दिवसीय युवक युवती परिचय सम्मेलन में लगातार प्रदेश के साथ अन्य प्रदेश के कई सामाजिक दिग्गज शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाए, सांस्कृतिक , खेल कूद, सामाजिक/राजनीतिक, और समाज के अन्य क्षेत्रों में कार्य करने से वाले को मुख्यातिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया गया और समाज द्वारा उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।
तकरीबन 160 युवक युवतियों का परिचय हुआ एवं दो जोड़े का शादी बारात आगमन नृत्य संगीत और मन मोहक प्रस्तुति दी गई ।। उक्त कार्यक्रम में महिलाओं की उत्कृष्ट भागीदारी रही । साथ ही आये हुए गणमान्य अतिथियों व समाज प्रमुखो के द्वारा विभिन्न उपहार भेंट किये कार्यक्रम में आयोजन समिति के आयोजक गण नंदुराम राडेकर , डॉ मानिक खरे , मुरीत खरे , के एल चौधरी ,संजय लांझी , मुन्ना लांझी, रेवा राम खरे , राजेंद्र पनागर, सोखी अहिरवार झरोखा अहिरवार, मोहन राडेकर, सुभाष बघेल , लक्ष्मी लांझी दीपक हठीले, सिद्धराम खरे सुदर्शन राडेकर कुमार खरे रमेश चाैरिया विजय लांझियाना दिनेश लांझियाना काशी पनागर उमेंद लाँझी ,सहित महिलाओं का विशाल समुह आयोजन समिति की महिला टीम एवं विमला महोबिया एवं उनकी नारी शक्ति कि पूरी टीम की उत्कृष्ट भूमिका रही कार्यक्रम का साचांलन डाँ.मनिक खरे, डॉ वेणुधर रोतीया व कृष्णा रायकर ने किया ।। दो दिवसीय समारोह मे आगामी विभिन्न समाजिक कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की गई । लगभग कई हजार लोगों ने सम्मेलन में भाग लिए आयोजन समिति का अतिथिओं द्वारा सममान किया गया। और कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी गई…. दो दिवसीय समारोह मे तकरीबन 10 से 12 हजार लोगों का आगमन हुआ ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति पूरे छ.ग.के अहिरवार समाज एवं नारी शक्ति की पूरी टीम बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करतें हैं। यह खबर रामचरण लाझी से
प्राप्त हुआ
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com