हाई स्कूल आमगांव घाट के शिक्षकों ने की घोर लापरवाही….. पूरी जानकारी जानने के लिए लिंक को करे टच पढ़े पूरी खबर …..

राजधानी से जनता तक । गंगाराम पटेल । साल्हेवारा । साल्हेवारा से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आमगांव घाट है वहीं आमगांव घाट में शासकीय हाई स्कूल भी है।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार हाई स्कूल आमगांव घाट में बीते सोमवार को शिक्षकों का घोर लापरवाही सामने आया है। उक्त दिवस को स्कूल मे बच्चों का प्रयोजना कार्य प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक प्री बोर्ड परीक्षा सम्पन्न किया गया तत्पश्चात सभी बच्चों का छुट्टी कर दिया गया और शाला मे पदस्थ चारो व्याख्याता शाला भवन का सभी दरवाजो को खुला छोड़कर अपने-अपने घर चले गए जो बहुत बड़ी घटना को आमंत्रित करना है।

मिली जानकारी अनुसार

ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि साहेब लाल पटेल एवं विष्णु ठाकरे लगभग 3:10 बजे स्कूल खुला देखकर आये तो सच में स्कूल भवन खुला हुआ था और स्कूल मे पदस्थ सभी कर्मचारी प्रभारी प्राचार्य भगवानी प्रसाद धुर्वे ,रूपावली सोनी,चंद्रमणि साहू घनश्याम ठाकुर अनुपस्थित पाए गए।स्कूल खुले होने के कारण शाम रात तक बड़ी घटना घटने की पूर्ण संभावना थी। पंचायत एवम ग्राम के जनप्रतिनिधियों के द्वारा दुकान से नया ताला लाकर शाला भवन को बंद किया गया . इस घटना की जानकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान को दिया गया। अधिकारी के संकुल समन्वयक आमगांव घाट को जाँच हेतु निर्देशित किया गया। समन्वयक के द्वारा दिनांक 6 फरवरी को जाँच किया गया जिसमें सरपंच प्रतिनिधि साहेब लाल पटेल,विष्णु ठाकरे एवं ग्रामवासी उपस्थित हुए जाँच मे सभी कर्मचारियों का लापरवाही सही पाया गया। कर्मचारियों से बात करने से पता चला कि कोई अपनी गलती स्वीकार नहीं कर रहे है सभी एक दूसरे के ऊपर दोष करने मे लगे हुए है जो घोर लापरवाही को दर्शाता है.

बता दे की इस प्रकार की घटना साल्हेवारा क्षेत्र मे पहली घटना है जो अक्षम्य है. ऐसे लापरवाह कर्मचारियों का संज्ञान लेते हुए अधिकारी तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करे.

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज