राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल । गरियाबंद । देवभोग रत्न गर्व का एक लाडला कांतामणी निषाद विदेश में डाक्टरी कोर्स की पढ़ाई करने के लिए उन्होंने अपने परिवारों से कुछ वर्षों से दूर रह कर मेहनत और लगन से की पढ़ाई उन्होंने अपने दोस्तों की कामयाबी को देखकर मन ही मन गुथने लगी आगे हिम्मत बढ़ा कर मां ,बाप और पत्नी के पास रखा अपना उच्च विचार इस विचार से पत्नी ने नाकारी फिर भी वह अपने परिवारों की नकरात्मक विचारों को दरकिनार करते हुए विदेश पढ़ाई करने जाने के लिए किया तैयारी डाक्टरी कोर्स पढ़ाई करने के बाद आखिरकार एक दिन जो सपना देखा था डाक्टर बनने का डाक्टर बन कर पहुंचा देवभूमि धरा देवभोग में जैसे ही अपने गृह ग्राम पहुंचा तो घर के परिजनों ने खुशियां मनाई। पत्नी नीली निषाद ने पति विदेश से डाक्टर बन घर लौटने पर स्वागत सत्कार के लिए आरती थाल सजाकर पति को आरती उतार कर गृह प्रवेश करवाई इस खुशी पर देवभोग क्षेत्र वासियों ने कांतामणी निषाद को बहुत – बहुत बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी गई। तथा अपने साथ में पढ़ लिखें मित्रों ने भी बधाई देने पहुंचे तो डॉक्टर निषाद ने मित्रों को मिठाइयां खिला कर सहृदय से गले मिले और एक दूसरे को बधाई भी दिए गए। इस मौके पर निषाद समाज के वरिष्ठ समाजसेवीओं ने अपने सर उच्चा उठाते हुए कहा कि आज निषाद राज के परिवार में कढ़ी इंतहान से उभर कर सामने आया है ।ओर वह जन सेवा के क्षेत्र में अपनी पहचान को कायम बरकरार बनाएं रखने के लिए डॉक्टर का कोर्स क्रिकिस्तान के मेडिकल कॉलेज में नेट पास कर लौट आया हुआ है। जिसे देख कर देवभोग क्षेत्रवासियों के चेहरे में खुशियां झलक दिखाई दे रहा है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com