राजधानी से जनता तक । कोरबा । राजस्व अमले ने ग्राम उरगा में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम उरगा के पंचायत भवन के सामने शासकीय जमीन पर वर्षों से किए गए अतिक्रमण को ढहाने कार्यवाही की। इस अतिक्रमण को हटाने के संबंध में पूर्व में आदेश दिया गया था किन्तु इसका पालन नहीं किया जा रहा था।

उक्त विचाराधीन प्रकरण में छग भू-राजस्व संहिता की धारा 248 (1) के तहत 5 हजार रुपए अर्थदण्ड आरोपित करते हुए अतिक्रमित भूमि से कथित अतिक्रमणकारी को बेदखल करने का आदेश 31 अगस्त 2021 को पारित किया गया। बेदखली आदेश की तामिली होने के बाद भी इसका पालन नहीं किया गया। तत्संबंध में पुनरू बेदखली आदेश जारी कर 16 जनवरी 2024 से पूर्व कब्जा स्वयं हटा लेने का निर्देश जारी किया गया किंतु इस पर भी कोई कार्यवाही न होने से राजस्व अमले ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को जेसीबी के जरिए ढहा दिया। इस मौके पर कोरबा तहसीलदार मनीष देव साहू, अतिरिक्त तहसीलदार अमित कुमार केरकेट्टा, राजस्व निरीक्षक राजेश चैहान एवं हल्का पटवारी सूरज कुमार निराला उपस्थित थे। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com