नरियरा में बिजली समस्या को लेकर पार्षदों ने जताई चिंता, प्रशासन से की त्वरित समाधान की मांग

जांजगीर-चांपा। नगर पंचायत नरियरा में लगातार हो रही बिजली कटौती और अनियमित आपूर्ति को लेकर अब जनप्रतिनिधि भी मुखर हो गए हैं। क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था की बदहाली से परेशान नागरिकों की समस्या को देखते हुए पार्षदों ने कार्यपालन अभियंता (विद्युत) को ज्ञापन सौंपते हुए त्वरित सुधार की मांग की है।

नगर पंचायत नरियरा की पार्षद भवानी सिंह (कांग्रेस) और सुशांत कुमार बंजारे (भारतीय जनता पार्टी) — दोनों ने अलग-अलग पत्र लिखकर विद्युत विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया है। दोनों पार्षदों ने पत्र में उल्लेख किया है कि नगर पंचायत क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बेहद अनियमित हो चुकी है। दिनभर में कई बार बिजली कटौती होने से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पार्षदों ने कहा कि बिजली की अनियमितता से आमजन के साथ-साथ विद्यालयों, स्वास्थ्य सेवाओं और जलापूर्ति जैसी मूलभूत व्यवस्थाएं भी बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन जीने के अधिकार में निर्बाध बिजली आपूर्ति भी शामिल है, इसलिए विभाग को तत्काल कदम उठाने चाहिए।

दोनों पार्षदों ने मांग की है कि—

1. बार-बार की बिजली कटौती का कारण जनता के सामने स्पष्ट किया जाए। 2. आकस्मिक कटौती से पूर्व नागरिकों को सूचना दी जाए।3. नगर पंचायत क्षेत्र में स्थायी समाधान हेतु तकनीकी सुधार और आवश्यक संसाधन मुहैया कराए जाएं।

पार्षदों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं हुआ, तो सभी जनप्रतिनिधि व नागरिकों के साथ मिलकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

इस मुद्दे पर नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों में भी भारी रोष देखा जा रहा है। नागरिकों ने उम्मीद जताई है कि विभाग जल्द ठोस कदम उठाकर स्थायी समाधान करेगा। आर.के.चौहान को ज्ञापन देते हुए जीत रात्रे, गोविंद पाटले, सत्येंद्र बंजारे, बीरू टंडन, आदित्य रात्रे, दीपक टंडन, गुलशन कुर्रे,राघवेंद्र खांडे, ऋषभ लहरे, उपस्थित रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज