राजधानी से जनता तक न्यूज/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग -गरियाबंद जिले के देवभोग विकास खण्ड अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को इस बार दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। खरीफ फसल गिरदावरी में रकबा काट-फीट के कारण अधिकांश किसान अपने पट्टे में रकबा अंकित है उसी अनुरूप धान विक्रय नहीं कर पा रहे है। जैसे कि जिस किसान पिछले साल पांच एकड़ जमीन रक्बा के तहत धान बेचे थे, लेकिन इस साल 2025-26 गिरदावरी में रकबा काट-फीट से केवल तीन एकड़ जमीन के रकबा में ही धान बेच सके हैं। किसानों द्वारा बताई गई जानकारी के मुताबिक एक और एग्रीटेक पोर्टल में लगातार तकनीकी खराबी आ गई जिससे कारण रकबा तथा फसल सुधार संबंधी कार्य के लिए किसान इधर-उधर भागना पड़ रहा है, किसानों ने बताया कि पंजीयन होने के बावजूद कई खसरा नंबर में धान की जगह अन्य फसलें दर्ज हो रहा है, जबकि किसानों का रकबा शून्य प्रदर्शित गिरदावरी राजस्व विभाग द्वारा पहले ही करा दी गई थी। फिर भी पोर्टल पर ग़लत जानकारी अपडेट होने से उन्हें समर्थन मूल्य पर लाभ लेने में वंचित हो रहे है। तहसील कार्यालय में प्रतिदिन दर्जनों किसान सुधार कार्य के लिए पहुच रहे है, लंबी कतार व धीमी गति से कार्य असुविधा के बजह से उनकी सालभर की मेहनत पर पानी फेर सकता है। किसानों ने और भी यह बताये कि जिन जिन लोगों का गिरदावरी संशोधन में रकबा काट-फीट हुआ है तो उसे फिर से पुनः कार्य को जारी रखते हुए उक्त किसानों के रकबे में त्रुटि हुई है उसे तत्काल सुधार करने पटवारी को धान खरीदी उपार्जन केन्द्र में आदेशित किया जाए ताकि जो भुलचुक से किसी किसान का नाम छूट गया है तो सुधार करने में मौका मिल सके। इस साल खरीफ फसल उत्पादन कि गिरदावरी संशोधन में भारी गड़बड़ी हुई है। इस बार किसान खूब परेशान है, चुकी गिरदावरी में रकबा ज्यादा काट फीट हो गई है तो आधा से भी ज्यादा किसान अपने पट्टे पर बैंक से ऋण को अदायगी कर पाने में असक्षम हो सकतें हैं। इस लिए किसानों का कहना है कि गिरदावरी संशोधन में रकबा काट-फीट हुआ है तो उसे पुनः एक बार फिर से जोड़ा जाए ताकि आधा से ज्यादा किसान ऋण अदायगी कर सकें। यदि रकबा काट-फीट को सुधार नहीं हुआ तो किसान के सर पर कर्ज़ा का भार दुगुना बढ़ सकती है। किसी भी तरह से शासन-प्रशासन को ध्यानाकर्षित करना अनिवार्य है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




