रायपुर में फिर गूंजेगा क्रिकेट का शोर, भारत–न्यूजीलैंड मुकाबले को लेकर उत्साह चरम पर

 

रायपुर।
भारत के प्रमुख क्रिकेट स्थलों में शुमार रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी के लिए तैयार है। इसी माह भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला दूसरा अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा। इससे पहले 3 दिसंबर को यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय मुकाबला आयोजित किया गया था।

इस मैच को लेकर छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। भारत–न्यूजीलैंड की यह पांच मैचों की सीरीज रायपुर के अलावा नागपुर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में खेली जाएगी।

मुकाबले के टिकटों की कीमत और बिक्री से जुड़ी जानकारी आज सार्वजनिक की जाएगी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में संघ के पदाधिकारी मीडिया को मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारियां देंगे।

आईपीएल में भी रायपुर को बड़ी सौगात

इस वर्ष मार्च से शुरू होने जा रही आईपीएल के मुकाबलों को लेकर भी रायपुर के लिए बड़ी खबर सामने आई है। आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के होम ग्राउंड को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति अब समाप्त हो गई है। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हालिया घटनाक्रम के बाद फ्रेंचाइजी ने होम ग्राउंड बदलने पर विचार किया था।

अब यह तय हो गया है कि आईपीएल के दो मुकाबले रायपुर में आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि RCB के सीईओ से बातचीत के बाद रायपुर में मैच आयोजन पर सहमति बनी है। यह निर्णय छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है।

राजकोट में न्यूजीलैंड ने किया बड़ा रन चेज

इधर, भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को गुजरात के राजकोट स्थित निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया मुकाबला न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत लिया। भारत द्वारा दिए गए 285 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 47.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह भारत की धरती पर न्यूजीलैंड का अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा।

न्यूजीलैंड की जीत के नायक डेरिल मिचेल रहे, जिन्होंने 117 गेंदों पर नाबाद 131 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। विल यंग ने 87 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

भारत की ओर से केएल राहुल ने 112 रन की जुझारू पारी खेली और अपना 19वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया, जिसकी बदौलत भारतीय टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 284 रन तक पहुंच सकी।

Ishwar Naurange
Author: Ishwar Naurange

🗞️ दैनिक राजधानी से जनता तक — राजधानी की सत्ता, प्रशासन और नीति-निर्णयों की हर सच्चाई सीधे जनता तक पहुँचाने का संकल्प। जनहित, ज़मीनी मुद्दे, सामाजिक सरोकार और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारी पहचान। ✍️ सच के साथ, जनता के पक्ष में।