केसकाल नगर की घाटी सड़क निर्माण पर नीरज अग्निहोत्री ने उठाया गंभीर आरोप

जुनैद पारेख

मामले को लेकर बजरंग दल द्वारा ज्ञापन एसडीएम को सौंपा मामले पर कृष्ण कुमार ध्रुव पूर्व विधायक ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाया है वा 18आगत से लेकर 08नवंबर तकजनांदोलन करने पूर्व मैं ज्ञापन सौंपा गया था केशकाल…….बस्तर की लाइफ लाइन वाले एन एच 30की निर्माण कार्यों को लेकर इन दिनों स्थानीय प्रमुख अखबार नवभारत मैं लगातार समाचार जनहित में प्रकाशित होते रहते हैं साथ ही मामले पर कई सवाल उठाने वाले कृष्ण कुमार ध्रुव पूर्व विधायक केशकाल ने निमार्ण कार्य को लेकर निमार्ण एजेंसी वा विभागीय अधिकारियो के कार्य प्रणाली पर गंभीर सवाल उठने के साथ कार्यों की उच्चस्तरीय जांच करने का भी मांग किए हैं उल्लखेनीय है कि निर्माण कार्यों को लेकर सुर्खियों मे आने के बाद यह सवाल उठने लगा है कि वर्तमान सरकार वा पूर्व सरकार की कार्य प्रणाली पर भी कई सवाल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है केशकाल घाटी इन दिनों रोज जाम से इस मार्ग से सफर करने वाले यात्रीगण वा गाड़ियों की परेशानी बढ़ने के साथ बस्तर से रायपुर को जोडने वाली मुख्य सड़क मार्ग की निमार्ण कार्यों को लेकर बजरंग दल द्वारा एसडीएम केसकाल को ज्ञापन सौंपा गया है सौंपा गया ज्ञापन में कहा गया है की बस्तर के प्रवेश द्वार व बस्तर की लाईफ लाईन कही जाने वाली केशकाल घाट व केशकाल नगर के मुख्य मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के बद से बदतर हालात से परेशान त्रस्त केशकाल नगर वासीयो के द्वारा 18 अगस्त से जनान्दोलन जीसमे चक्काजाम भी शामिल था की घोषणा कर दी गयी,जीसके बाद सडक के बदतर हालात पर संवेदनशुन्य और कुंभकर्णी नींद मे सोया हुवा प्रशासन अचानक जाग गया और यह जागृति हालात सुधारने नही बल्कि आन्दोलन कारीयो के आन्दोलन को कुचलने के लिए थी,इसका अंदाजा आप केशकाल के स्थानीय प्रशासन के मुखिया एसडीएम अंकित चौहान के कार्यवाही जीसमे आन्दोलन के तय तिथी व समय से पुर्व आनन फानन मे आन्दोलन के नेतृत्वकर्ताओ को गिरफ्तार कर नजरबंद करने व सडक पर डटे आधा दर्जन आन्दोलन कारीयो को भी गिरफ्तार करने,18 अगस्त से लेकर आज 8 नवम्बर तक लगातार 3माह से एक दर्जन आन्दोलनकारीयो को पेशी दर पेशी बुलाकर प्रताड़ित करने से लगा सकते हैं जब एसडीएम अंकित चौहान का मन इतने से भी ना भरा तो आज 8 नवम्बर के दिन जनान्दोलन जीस पर प्रशासन द्वारा केवल मुचलके पर जमानत देने की परम्परा थी मे बडे अपराध की तरह प्रत्येक आन्दोलन कारीयो से जमानत हेतू एक एक पट्टे का फरमान सुना दिया गया,केशकाल नगर से आज 8 नवम्बर को सभी आन्दोलन कारी पट्टे के साथ एसडीएम कार्यालय मे उपस्थित हुए जहां मामले को जिवित रखते हुवे आन्दोलन कारीयो को जमानत दे दी गयी,अब सभी नगरवासीयो की नजर एसडीएम अंकित चौहान के अगले कदम पर टिकी हुई है, परन्तू दुसरी ओर केशकाल सडक व घाट के हालात सुधारने के उद्देश्य से जनान्दोलन के विरूद्ध एसडीएम अंकित चौहान द्वारा की गयी सख्ती की नगर मे निंदा की जा रही है पट्टे के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे आन्दोलन कारीयो की फोटो संलग्न है… यह जानकारी बजरंग दल का प्रमुख नीरज अग्निहोत्री ने मिडिया को जानकारी दी है संलग्न फोटो … एसडीएम केशकाल को ज्ञापन देते ग्रामीण जन वा जारी विज्ञाप्ति कॉपी वा सड़क निर्माण कार्य को लेकर कृष्ण कुमार ध्रुव पूर्व विधायक का जानकारी वा सड़क निर्माण

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज