राजधानी से जनता तक l जिला प्रमुख पवन तिवारी l कबीरधाम l जिला कबीरधाम के सभी ब्लॉक के मैत्री पी. ए. आई. डब्लू,गौसेवक संघ के कार्यकताओ की विशेष बैठक कवर्धा के जनपद पंचायत के आगे स्थित गार्डन मे संघ के जिलाध्यक्ष हरीश साहू के नेतृत्व मे रखा गया यह बैठक शासन व पशुधन विभाग के अनेक योजनाओं व गौसेवा आयोग के अध्यक्ष माननीय गौसेवा आयोग के अध्यक्ष बिसेशर पटेल के मंशाअनुरूप गौ माता की सेवा और बेहतर उपचार और गौमाता की हर घर गौमाता का बेहतर पालन कैसे सम्भव हो इस विषय पर चर्चा किया गया l अध्यक्ष हरीश साहू ने बताया जानकारी देते हुवे बताया की हमारे paiw मैत्री गौसेवक के द्वारा विभाग के लगभग 60 प्रतिशत कार्यों को हमारे संघ के कार्यकर्ताओ के द्वारा अपने जान को जोखिम मे रखकर किया जा रहा है जैसे वत्स उतपन्न ए.आई. विधि द्वारा, टीकाकरण गंभीर बीमारियों के बचाव हेतु, टैगिग,कंस्ट्रेशन, पशु संगणना इस प्रकार के अनेक कार्य जो पशुधन विकाश की योजना है जिसे हमारे संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा सतत 25-26 वर्षो से किया जा रहा है पर अभी तक संघ को एक निश्चित मानदेय राशि शासन प्रशासन के द्वारा सुनिश्चित नहीं किया जा रहा है जिससे इन प्रदेश भर मे लगभग 1250 कार्यकर्ता एक निश्चित मानदेय राशि हेतु सरकार की ओर एक टक लगाए बैठे है इन सब विषयो को गौसेवा आयोग के अध्यक्ष जी को प्रदेश स्तर पर प्रदेश के पदाधिकारीओ के द्वारा अवगत कराया गया है इन सभी विषयो को लेकर संघ के द्वारा बैठक कर रणनीति तैयार किया गया इस बैठक मे मुख्य रूप से जिला के जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ब्लॉक के सभी सदस्य व जिला के पुरे कार्यकर्त्ता उपस्थिति रहे है और आगे की रणनीति के लिए अपनी सहमति दिया l
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है