धान उपार्जन केंन्द्र में किसानों द्वारा किया जा रहा धान खरीदी प्रभारी को मारपीट कुछ दिनों पहले कोरबा जिले के केरद्वारी धान खरीदी केंन्द्र में फड़ प्रभारी को चाकू सें किया गया था हमला वही घटना धान उपार्जन केंन्द्र नुनबिर्रा में एक किसान छेदू राम पिता कार्तिक राम एवं उनके 5 बेटे द्वारा धान खरीदी प्रभारी को जबरदस्ती लड़ाई झगड़ा किया गया लड़ाई का मुख्य कारण था कि फड़प्रभारी डकेश्वर प्रसाद पाण्डेय द्वारा शासन के नियानुसार धान कि खरीदी कि जा रही है और किसान के धान में नमी पाया गया और वजन 39.कि.ग्राम 40. कि ग्राम 38 कि. ग्राम पाया गया और खराब धान किसान धान लाया था उसको वापस करने के लिए बोला गया और वजन काम था उसको वजन करने के लिए बोला गया तो किसान द्वारा खरीदी प्रभारी को लड़ाई झगड़ा चालू कर दिया गया कि कैसे धान नहीं खरीदेगा नहीं खरीदेगा बोल के जबरदस्ती फड़ प्रभारी को लड़ाई झगड़ा करने लगा जिस पर किसान अपने बेटों के साथ लड़ाई करने लगा कुछ दिन पहले करतला ब्लाक के केरवाद्वारी में किसान द्वारा फड़ प्रभारी के ऊपर घातक हमला किया गया था आज फिर नोनबिर्रा धान खरीदी केंन्द्र में वही घटना घटित होने कि संभावना बन गई थी आखिर फड़ प्रभारी शासन के मंसा अनुसार धान खरीदी ना करें तो शासन प्रभारी ऊपर कार्रवाही किया जा रहा और एक तरफ किसान के हिसाब सें धान ना खरीदी कि जा रही है तो किसान फड़ प्रभारी को मार पिट किया जा रहा है आखिर धान खरीदी प्रभारी किसान के हिसाब सें धान ख़रीदे या किसान के दबाव में 39. 38. कि. ग्राम धान खरीदी करें।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है