राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम
कवर्धा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद नव निर्वाचित सरपंच एवं पंचगणों ने लिया शपथ ग्राम पंचायत पोंडी के नव निर्वाचित सरपंच ने कहा की यह जीत आम मतदाताओं की जीत है ग्राम पंचायत पोंडी में अब मूल भूत सुविधा आवास सीसी रोड़ नाली बिजली सुविधा देने के लिए तत्पर रहेगी पंचायत । इस अवसर पर गांव के भूत पूर्व सरपंच ओमप्रकाश वर्मा पूर्व सरपंच शशि नंद कुमार कुर्रे बद्री प्रसाद तिवारी जयराम साहू दिलीप श्रीवास्तव शुशील यादव जितेंद्र श्रीवास्तव बिलाल गांधी फुग्गा काका मोहित गोस्वामी लेखी पटेल जैकी चौहान राकेश कुंभकार मनोज पाली भादू राम यादव जुगरू हठीले कमलेश कुंभकार सुरेश साहू हरीश निषाद कारण गोस्वामी दुर्गेश बंशे दीपक विप्र सनातनी महेश निषाद जलेश्वर साहू दुर्गा प्रसाद सोनी गोस्वामी राधे गोस्वामी चंदन गोस्वामी ममता तिवारी पार्वती चौहान जावेद भाई निजामुदीन प्रकाश साहू विजय साहू रवि निषाद छूनकू गोस्वामी गोलू बंजारे पन्ना बंजारे अमृत दस रामनाथ निषाद दीपक चौहान गुलाब चौहान अमन पाली एवम समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



