संवाददाता ईश्वर नौरंगे /राजधानी से जनता तक
आरंग। धीवर समाज आरंग नगर का वार्षिक सम्मेलन ,आम सभा व होली मिलन समारोह कार्यक्रम होली त्यौहार के दूसरे दिन आरंग नगर के धीवर समाज भवन राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे में आयोजित किया गया था । कार्यक्रम का शुभारंभ आराध्य देव प्रभु श्री राम चन्द्र जी की आरती से प्रारंभ हुआ । सामाजिक कटुम्बजनों ने एक दूसरे को तिलक लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं प्रदान किया। बैठक में वर्तमान नगर धीवर समाज के अध्यक्ष डॉ तेजराम जलक्षत्री ने सभी को होली की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए अपने कार्यकाल के कार्यों को विस्तार से सभी के समक्ष रखा व सभी ने उनके 5 वर्ष के सफलतम कार्यकाल को लेकर सराहना की । तत्पश्चात नए पदाधिकारियों का गठन हेतु प्रक्रिया प्रारंभ किया गया ,जिस पर कुटुम्बजनों ने व समाज के वरिष्ठजनों ने युवा को नेतृत्व प्रदान करने की बात कहते हुए अध्यक्ष पद हेतु सतीश मानू जलक्षत्री के नाम का प्रस्ताव रखा ,उसमे सभी ने समर्थन देते हुए सर्वसहमति से सतीश मानु जलक्षत्री को अध्यक्ष हेतु चुन लिया गया। साथ ही इसी कड़ी में सचिव चोवाराम जलक्षत्री, कोषाध्यक्ष रमन जलक्षत्री, उपाध्यक्ष रामाधार जलक्षत्री, सहसचिव चमन जलक्षत्री भी सर्वसहमति से चुने गए । कार्यकारिणी को लेकर आगामी बैठक में सभी से विचार विमर्श कर तय करने की बात नव- मनोनीत पदाधिकारियों ने कही। सभी सामाजिक पदाधिकारियों ने मनोनीत पदाधिकारियों को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं प्रदान की। नए पदाधिकारियो ने प्रत्येक क्षेत्रो में समाज की प्रगति ,उन्नति व विकास को लेकर सबके साथ ,सहयोग व रायशुमारी से कार्ययोजना बनाकर कार्य करने की बात कही। इसके पश्चात सामाजिक कार्यो के तहत समाज के विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा परिचर्चा किया गया, उक्त सम्मेलन व होली मिलन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धीवर समाज के वरिष्ठ बृजलाल जलक्षत्री,डॉ तेजराम जलक्षत्री,परगना उपाध्यक्ष भीम जलक्षत्री, सचिव बलदाऊ जलक्षत्री , सदाराम जलक्षत्री, सुशील जलक्षत्री (प्रदेश अध्यक्ष शिक्षा संस्कृति प्रकोष्ठ धीवर समाज), चेतन लल्लु जलक्षत्री मत्स्य सहकारी समिति अध्यक्ष, दिलीप जलक्षत्री, रूपेश जलक्षत्री,छोटेलाल जलक्षत्री, बबला जलक्षत्री, प्रभुलाल, बिसाहू, फेरु लाल, गंगाप्रसाद जलक्षत्री,ललित जलक्षत्री, साधुराम, रविआनंद, ललितराम, कृष्णकुमार जलक्षत्री,भोलाराम जलक्षत्री, कोमल लाखोटी , कुंदन, रूपेश, योगेंद्र पप्पू, खिलावन, खेमू जलक्षत्री, राधे जलक्षत्री, रतिलाल, राकेश, युवा प्रकोष्ठ से अमित जलक्षत्री , देव जलक्षत्री, दुर्गेश जलक्षत्री, नरेंद्र जलक्षत्री ,प्रीतम जलक्षत्री, जीतू जलक्षत्री, यशवंत जलक्षत्री ,संदीप, जगेशर जलक्षत्री,महेंद्र जलक्षत्री, राकेश, भूषण, नीरज, आकाश, लक्की, राजकुमार , मनीष, गोपी, देव , विवेक, समाज सेवक किशोर सहित नगर धीवर समाज के समस्त कुटुंबजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन व आभार भूषण जलक्षत्री व रूपेश जलक्षत्री ने किया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



