सरपंच बिष्णु कांत जायसवाल द्वारा स्व.करमसिंग सिदार के दशकर्म में 5000 हजार एवं 50किलो चांवल दिया गया 

राजधानी से जनता तक / भुवन चौहान 

सक्ती।ग्राम पंचायत बोडासागर के आश्रित ग्राम परसी के संतोष सिदार के पिता स्व.करमसिंह सिदार के दशकर्म में संस्कार सहयोग के रूप में सरपंच बिष्णु कांत जायसवाल द्वारा 5000 हजार नगद राशि एवं 50 किलो चावल दिया गया,इस अवसर पर उप सरपंच बद्री प्रसाद टेंडे,रँगसाय, बूंदराम,रामशंकर,रत्नेश,राहुल,मणी डनसेना,बसंत,संतोष ,छोटू महराज,आदि शामिल रहे शोकाकुल परिवार द्वारा सराहनीय कार्य हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!