अल्ट्राटेक प्रबधंक को पहले से सूचना दिया गया था जिसमें अनदेखा किया जा रहा था,
सौरभ यादव/ राजधानी से जनता तक
तिल्दा नेवरा :- बहेसर में अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा पानी का प्रावधान दिया जाता हैं,और पानी फिल्टर होकर पानी टंकी द्वारा गांव वालों को पीने के लिये पानी मिलता है, मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेटर द्वारा अल्ट्राटेक प्रबधंक को समस्या को एक हफ्ता पहले बताया गया था, जिसमें समस्या को अल्ट्राटेक द्वारा अंदेखा किया जा रहा है, जिसमें ग्रामवासीयों को पानी के लिए समस्या हो रहीं हैं,जिसमें अल्ट्राटेक द्वारा पानी सप्लाई किया जाता हैं तो गांव में पानी आता है जिसमें ग्रामवासी निर्भर रहते हैं,और आपको बता दें कि समस्या को बताने के बाद भी अगर अंदेखा किया जा रहा है तो इसे अल्ट्राटेक की बड़ी लापरवाही भी कहा जा सकता हैं, मिली जानकारी के अनुसार अल्ट्राटेक प्रबधंक को समझाइश देते हुए कहा कि अगर समस्या का हल हाल ही में नहीं किया जाएगा तो अल्ट्राटेक सीमेंट प्लान्ट के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया जा सकता है,अगर कुछ भी कार्य के संदर्भ में सरपंच व उपसरपंच के द्वारा कॉल के माध्यम से बात करने की कोशिश की जाती हैं तो इसे बात कीजिये उसे बात कीजिये कहा दिया जाता हैं, जिसमें पूरी तरह से अल्ट्राटेक प्रबंधक का लापरवाही कहा जा सकता है,ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही समस्या का हल नहीं किया जायेगा तो ग्रामवासियों के द्वारा बड़ा कदम उठाया जायेगा, जिसमें मुख्य रूप से ग्राम पंचायत बहेसर के सरपंच सविता सेवक बर्मन उपसरपंच उमेश निर्मलकर पंच प्रतिनिधि नंदकिशोर यादव, रोहित मारखंडे, बलदेव, राकेश निर्मलकर, अजय चौहान,विनय निर्मलकर व ग्राम के सुशील वर्मा, देवनाथ निर्मलकर,अनिल वर्मा,और मीडिया प्रभारी सौरभ यादव,आदि उपस्थित रहे,

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



