चंद्रपुर के पावन धरा में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा मंच गांड़ा समाज के द्वारा मनाया गया हरियाली महासम्मेलन

सक्ति।मां चंद्रहासिनी मां नाथलदाई के पावन धारा मे छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा मंच गाड़ा समाज छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में दिनांक 03/08/2025 दिन रविवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा मंच गांड़ा समाज के द्वारा सावन हरियाली महासम्मेलन चंद्रपुर सक्ति जिला में गांड़ा समाज का महासम्मेलन रखा गया था, जिसमें अपने समाज की विकास और उत्थान में शिक्षा सम्मान धर्म और समाज की मदद ऐसे समाज का विकास कैसे होगा उसको लेकर चर्चाओं का विषय रहा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा मंच गाड़ा समाज के संस्थापक एवं प्रान्तीय अध्यक्ष मधुसूदन कुमार एवं प्रदेश महीला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जया चौहान,एवं विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोक कलाकार एवं लोक संस्कृति के संरक्षक श्रीमती लक्ष्मी नाग , सरिता चौहान, गौरी चौहान,सपना, प्रांतीय कोषाध्यक्ष राजकुमार नंद जी रायगढ़ जिला उपाध्यक्ष श्रीमती राधिका सोनवानी, अतिथि श्री जैकी चौहान भिलाई समाज सेवक श्री एम आर चौहान जी पत्रकार महेन्द्र सोनवानी , बाबू लाल ,बसना ब्लॉक अध्यक्ष मोतीराम चौहान , जिनकी उपस्थिति में प्रदेश एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के नव निर्वाचित पद चूने गए जिसमें प्रदेश प्रवक्ता झतकेतन चौहान , जिला अध्यक्ष रोशन चौहान, महासचिव ओमप्रकाश चौहान , जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मोंगरा चौहान ,सह सचिव श लक्ष्मी नारायण चौहान,सलाहकार हरिश्चंद्र चौहान ,श्री राम चौहान ,कार्यक्रम में अलग अलग जिलों से आए हुए वरिष्ठ जनों के सामने में समाज की जिम्मेदारी देते हुए समाज के सेवा में शपथ दिलाई गई जिसमें प्रदेश युवा मंच गाड़ा समाज के पदाधिकारियों एवं जिला के पदाधिकारियों एवं ब्लॉक के पदाधिकारियों भरी संख्या में शामिल रहे।
