गरियाबंद-: स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार शिशु संरक्षण माह का आगाज आज जिले में हो गया। ग्राम फुलकर्रा में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर बी.एस. उईके ने बच्चों को विटामिन-ए और आयरन फॉलिक एसिड की दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की। यह अभियान 30 सितंबर 2025 तक चलेगा, जिसके अंतर्गत जिले के 1 लाख 20 हजार से अधिक बच्चों को विटामिन-ए और आयरन-फोलिक एसिड की खुराक दी जाएगी। कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि शिशु संरक्षण माह शासन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसके जरिए बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दवाओं का निशुल्क वितरण किया जाता है। उन्होंने पालकों से अपील की कि वे स्वास्थ्य कर्मियों के निर्देशों का पालन करते हुए बच्चों को दवा की सही खुराक अवश्य पिलाएं। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच चूड़ामणि दीवान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू.एस. नवरत्न, डीपीएम गनपत नायक, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. बारा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत जांगड़े सहित स्वास्थ्य अमला और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. नवरत्न ने जानकारी दी कि जिले में 9 माह से 59 माह तक के 58,537 बच्चों को विटामिन-ए सिरप पिलाया जाएगा। वहीं 6 माह से 59 माह तक के 61,981 बच्चों के लिए आयरन-फोलिक एसिड सिरप वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही टीकाकरण दिवस के अवसर पर बच्चों का टीकाकरण, वजन, एनीमिया स्क्रीनिंग, स्तनपान जागरूकता और पोषण आहार से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी।उन्होंने बताया कि शिशु संरक्षण माह के दौरान मंगलवार और शुक्रवार को आयोजित होने वाले टीकाकरण दिवसों में इन गतिविधियों को प्राथमिकता दी जाएगी। निर्धारित आयु के बच्चों को विटामिन-ए सिरप एवं आईएफए सिरप नियमित अंतराल में उपलब्ध कराया जाएगा। गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केंद्रों में भर्ती कराया जाएगा।


Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है