चन्द्रदीप यादव/राजधानी से जनता तक/ कुसमी, बलरामपुर

पत्ती – पत्ती फुल- फुल या रसूल या रसूल के नारे से गुंजा कुसमी शहर।
कुसमी :- बलरामपुर के कुसमी शहर में शुक्रवार को पैगम्बर – ए – इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी धूम – धाम से मनाया गया, मुस्लिम समुदाय ने खुशी का इजहार करते हुए लोगो को मिठाई खिलाई साथ ही गुलाब का फूल दे कर भाई चारे की मिसाल दी,बाजार पारा नूरी मस्जिद के एमाम मोहम्मद रजा मखदूमि व कारी अब्दुल रिजवी ने हजरत मोहम्मद साहब का 1500 वा जन्मदिन पे उनकी जीवनी के बारे में लोगो को बताया।
सबसे पहने बाजारपारा नूरी मस्जिद से हजारों की तादाद में जुलुस निकली रास्ते में लोगो ने खीर हलुवा और भी चीजे खुशी से खिलाई जुलुस कंजिया चौक होते हुवे, शिव चौक पहुंची जहाँ छोटी मस्जिद के लोग व और भी गांव से आए हुवे मुस्लिम समुदाय के लोग जुलुस में शामिल हुए, जुलुस में पत्ती- पत्ती फूल -फूल या रसूल या रसूल के नारे से शहर गूंज गया, सभी ने शिव चौक से साथ में जुलुस को आगे बढ़ाया और आने जाने वाले राहगीरों व दुकानदारो को हजरत मोहम्मद साहब के 1500 वा जन्मदिन के खुशी में मिठाई खिलाई व फुल भेट किये, आपसी भाई चारे से लोगो से मिलते जुलुस बस स्टैंड होते हुए,आगे बड़ा, तहसील पारा होते हुए,कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (हॉस्पिटल ) के समीप पहुंची और वहा भी मुस्लिम समुदाय के लोगो ने मिठाई बाटी और पैगम्बर – ए – इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का 1500 जन्मदिन पे गुलाब दे कर खुशी मनाई,जुलुस छोटी मस्जिद होते हुए, मुहर्रम चौक पहुंची,मुहर्रम चौक में फातेहा खानी हुई,और सभी ने अपने तबरुख बाटे,और जुलुस ऑपरेटिव बैंक के सामने पहुंची जहाँ बाहर से आए हुए कमेटीयो के सदर व कुसमी नगर पंचयात अध्यक्ष राजेंद्र भगर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा कुसमी थाना प्रभारी डाकेश्वर सींग, सभी को मुस्लिम समुदाय के जिम्मेदारों ने पगड़ी बांध कर गुलदस्ता दे कर स्वागत किया, साथ ही हरीश मिश्रा मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते हुए कहे की मोहम्मद साहब ने आपसी भाई चारगी सिखाई है, साथ ही हजरत मोहम्मद साहब की 1500 वा जन्मदिन की बधाई दी, जुलुस में कुसमी थाना प्रभारी व स्टाप मुस्तैदी से रहे उपस्थित जुलुस में बाजार मस्जिद के सदर, छोटी मस्जिद के सदर, महुवा डाड के सदर, व अलग- अलग गांव से आए हुए सदर व मुस्लिम समुदाय के हजारो लोग शामिल रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है