मेलाराम कश्यप संवाददाता

रिगनी / खरौद करही में उपसरपंच महेन्द्र बघेल के हत्या के बाद सरपंच पति राजकुमार साहू समेत 9 लोगों ने सबूत छुपाने लाश को महानदी नदी में फेंक दिया था,वही पुलिस,गोताखोर कि टीम द्वारा 48 घंटे लगातार आपरेशन चलाकर उपसरपंच महेन्द्र बघेल के शव को माजरकुंद साराडीह बैराज क्षेत्र से खोज निकाला है।शव कि पहचान कपड़े से हो गई है वही कल सुबह महानदी से शव को बाहर निकाला जायेगा।वही उपसरपंच के गाड़ी को भी नदी से बरामद कर लिया गया है।गौरतलब हो कि करही गांव में उपसरपंच महेंद्र बघेल शनिवार रात करीब 9 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गायब हो गए। इस रहस्यमयी घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई,वही महेन्द्र बघेल को लास्ट बार सरपंच पति राजकुमार साहू के घर तरफ जाते देखा गया था जिसके आधार पर रविवार को ही सरपंच पति राजकुमार साहू व उनके साथियों को पुलिस उठाकर पुछताछ कर रही थी। पहले पुलिस को तरह-तरह से गुमराह करने कि कोशिश कि गई,फिर सभी के बातों को क्राश चेक करने के बाद पुलिस ने सख्ती से पुछताछ कि तो तब सरपंच पति राजकुमार साहू ने अपने बाकि साथियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश में हत्या कि बात कबुली है,वही उपसरपंच महेंद्र बघेल की शव को छुपाने के नियत से नदी में फेकना बताया है वही उपसरपंच महेन्द्र बघेल के शव को ढूंढने के लिये विह्वद रुप से आपरेशन दो दिनों से चलाया जा रहा है,महानदी के चप्पे-चप्पे में पुलिस,गोताखोर कि टीम द्वारा ड्रोन कैमरा समेत आधुनिक तकनीक से शव के खोजबीन में जुटी थी,महानदी के तेज बहाव से शव ढुंढने में परेशानी का सामना करना पड़ वही 48 घंटे के बाद उपसरपंच महेन्द्र बघेल के शव को माजरकुंद साराडीह बैराज क्षेत्र में मिल गया हैं,जिसकी पहचान कपड़ो से हो गई है वही कल सुबह शव को महानदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराकर,मर्ग पंचनामा कि कार्यवाही कि जायेगी

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है