प्रशिक्षण पश्चात प्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध

नवीन दांदडें जिला प्रमुख
सुकमा/ जिला प्रशासन सुकमा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सभी जनजातीय युवाओं के हित में यह सूचित किया जाता है कि एनएमडीसी के नैगमिक सामाजिक दायित्व के अंतर्गत केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट), हैदराबाद में 6 माह की अवधि का कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सुकमा जिले के युवाओं को तकनीकी दक्षता प्रदान कर रोज़गार के अवसरों से जोड़ना है। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को उनके पाठ्यक्रम (कोर्स) के अनुरूप उद्योगों एवं निगमों में नियुक्ति (प्लेसमेंट) का अवसर प्रदान किया जाएगा।
पात्रता:
केवल जनजातीय वर्ग (एसटी) के पुरुष अभ्यर्थी
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता — कक्षा 8वीं उत्तीर्ण
न्यूनतम आयु — 18 वर्ष
महत्वपूर्ण तिथि एवं स्थान:
दिनांक: 31 अक्टूबर
स्थान: स्वामी विवेकानंद हॉल, पुराना कलेक्टोरेट परिसर, सुकमा
समय:
विकासखण्ड कोण्टा एवं छिन्दगढ़ के लिए — प्रातः 11:00 बजे से 01:00 बजे तक
विकासखण्ड सुकमा के लिए — दोपहर 02:00 बजे से 04:00 बजे तक
यह कल्याणकारी पहल युवाओं के स्वावलंबन, कौशल संवर्धन एवं रोजगार सृजन की दिशा में एक सशक्त कदम है। अतः अधिक से अधिक पात्र अभ्यर्थियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




