कलेक्टर और एसपी ने कहा – लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें, पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो

जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा, 03 नवंबर 2025/ कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने सोमवार को आत्मसर्मित नक्सलियों एवं नक्सली हिंसा से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में एसपी श्री किरण गंगाराम चव्हाण, सीईओ जिला पंचायत श्री मुकुन्द ठाकुर एवं अपर कलेक्टर श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री ध्रुव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों के शेष लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से पूर्ण कर पात्र हितग्राहियों को पुनर्वास योजनाओं का लाभ प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर आत्मसमर्पित माओवादियों को प्राथमिकता से आवास योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने आगे कहा कि गंभीर नक्सल घटनाओं में प्रभावित लोगों की पहचान कर उन्हें भी शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। पुनर्वास केंद्रों में रह रहे आत्मसमर्पित नक्सलियों को आवास, स्वच्छता, स्वास्थ्य, भोजन एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जाएं।
कलेक्टर ध्रुव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर लगाकर आधार, वोटर आईडी, बैंक खाता खोलने जैसी आवश्यक दस्तावेज पूरी की जाएं, जिससे सभी हितग्राही डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) के माध्यम से योजनाओं की राशि प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि केंद्रों के संचालन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर श्री ध्रुव ने कहा कि सभी संबंधित विभाग समन्वय स्थापित कर आत्मसर्मित एवं नक्सल पीड़ित परिवारों को शीघ्र लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्य करें।
एसपी श्री किरण गंगाराम चव्हाण ने भी आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन पुनर्वास कार्यों में हर संभव सहयोग करेगा।
बैठक में नक्सली हिंसा में घायल आम नागरिकों को आर्थिक सहायता स्वीकृति। आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास योजना के तहत प्रोत्साहन राशि स्वीकृति। नक्सल पीड़ित परिवारों के आश्रितों को शासकीय नौकरी प्रदान करने के प्रकरणों की समीक्षा। नक्सली हिंसा में मारे गए एवं घायल नागरिकों की संख्या और प्रदत्त सहायता की जानकारी पर विस्तृत समीक्षा की गई।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




