जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर. मांडावी का आकस्मिक निरीक्षण, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों का लिया जायज़ा

जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा- जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर. मांडावी ने शनिवार को कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सुकमा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की और विशेष रूप से कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों से सीधे संवाद कर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान छात्रों ने अपनी अध्ययन सामग्री, प्रैक्टिस सेट और नियमित कक्षाओं की स्थिति के बारे में जानकारी साझा की। श्री मांडावी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “नियमित अध्ययन और आत्मविश्वास सफलता की कुंजी है”। उन्होंने सभी छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करने की सलाह दी।

जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, अतिरिक्त अभ्यास और कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

इसके बाद श्री मांडावी ने ओपन परीक्षा केंद्र, हायर सेकेंडरी स्कूल सुकमा का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन, सुरक्षा व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था और अन्य तैयारियों का भी जायज़ा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएँ समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है