रानी लक्ष्मी, अहिल्या बाई की जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत रानी सौरभ जैन
सौरभ यादव/ राजधानी से जनता तक
तिल्दा नेवरा:- एकीकृत बाल विकास परियोजना तिल्दा द्वारा बालिका दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ज़िला पंचायत सदस्य स्वाति बर्मा, जनपद उपाध्यक्ष दुलारी सुरेन्द्र वर्मा, जनपद सदस्य गीताजालि घृत्तलहरे, जनपद सदस्य सरोज मुकेश भरद्वाज, तिल्दा नपा पार्षद रानी सौरभ जैन और पार्षद पारुल गौरव अग्रवाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती प्रतिमा में माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से किया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया।जिला पंचायत सदस्य स्वाति वर्मा ने अपने उद्बोधन में बालिकाओं को अपने स्वास्थ्य तथा पोषण पर विशेष ध्यान देते हुए अपने अध्यापन में उत्कृष्टता प्राप्त करने को कहा।
पार्षद रानी सौरभ जैन ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में रानी लक्ष्मी बाई, देवी अहिल्या, जीजा बाई जैसे अनेक उदाहरण हैं जिससे हम प्रेरणा ले सकते हैं। इन मातृशक्तियों ने राष्ट्र की बागडोर संभाली और नेतृत्व भी किया। उन्होंने कहा कि कोई भी बालिका को किसी से बराबरी करना है और न ही किसी से तुलना करने की जरूरत है, अपना एक मंजिल मुकाम तय करके आगे बढ़ना है और सफल होना है।अतिथियों का उद्बोधन के पश्चात 10 वीं कक्षा में अध्यापन में उत्कृष्ट श्रेणी से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थीयो को पुरुस्कार देकर पुरस्कृत किया गयातत्पश्चात आंगनबाडी के बालिकाओं को अतिथियों द्वारा पोषण टोकरी देकर सम्मानित किया गया। बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन परियोजना अधिकारी रंजना ठाकुर द्वारा किया गया जिसमें पर्यवेक्षक कमलेश लकडा ,पार्वती वर्मा, स्मिता परगनिहा प्रीयंका तिवारी, गंगोत्री वर्मा ,अपराजिता सिंग, नीतू जायसवाल, छोटेलाल नोर्गे उपस्थित थे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




