स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डिजिटल मीडिया एसोसिएशन ने किया माँ तुझे सलाम का आयोजन हजारों लोग हुए शामिल

राजधानी से जनता तक कोरबा: आजादी के वर्षगांठ पर डिजिटल मीडिया एसोसिएशन की ओर से राजीव गाँधी ऑडिटोरियम में माँ तुझे सलाम कार्यक्रम का आयोजन, जिसमें शहर के कई स्कूलों और कॉलेजों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

जिन्होंने स्टेज पर अपने देशभक्ति के गीतों से शाम 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक समा बांधा जो देखते ही बन रहा था। जिसमें दिनभर लोगों का आना जाना लगा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के दिन लोगों में अपने देश के प्रति एक अलग ही उत्साह उमंग से ओतप्रोत होते हैं।

डिजीटल मीडिया एसोसिएशन ने देशभक्ति कार्यक्रम को आयोजित किया, जहाँ स्कूल कॉलेज के कार्यक्रम में लोगों को अपने ग्रुप डांस और गानों से मंत्रमुग्ध किया, सभी दिग्गज स्कूल और कॉलेजों के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत गए, एक छोटी बच्चि ने मंच पर बहुत ही सुंदर कथक डांस का प्रदर्शन किया। आम जनता की भारी भीड़ इस भव्य कार्यक्रम को देखने के लिए आई हुई थी।कोरबा की जनता ने इस कार्यक्रम की जमकर सराहना की और इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की साक्षी बने।

समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किये लोगो को DMA अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।

कला के क्षेत्र में मरणोपरांत जाकिर हुसैन जी को ढिया गया, पुलिस में युवराज तिवारी जी, स्वास्थ में न्यू कोरबा हॉस्पिटल, बिजनेस में अशोक मोदी जी, पत्रकारिता में किशोर शर्मा, पर्यावरण संरक्षण में एनटीपीसी, सीएसआर में एसईसील गेवरा, खेल में अशोक साहू, समाज सेवा में मास्टर माइंड टीम बाल्को, युवा प्रेरणा में राणा मुखर्जी, शिक्षाविद में साधना शर्मा, मेधावी छात्र में महक अग्रवाल, विधि के क्षेत्र में संजय जायसवाल, प्रशासन में प्रदीप साहू सभी को समाज मे विशेष योगदान के लिए सभी को डिजिटल मीडिया एसोसिएशन की तरफ से DMA अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।

स्कूल और कॉलेज स्तर पर हुई प्रतियोगिता –

स्कूल सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान विधुत गृह स्कूल दर्री, द्वितीय स्थान स्वामी आत्ममनन्द स्कूल पंप हाउस, तृतीया स्थान निर्मला हायर सेकंडरी स्कूल कोरबा को प्राप्त हुआ

 

कॉलेज सामूहिक नृत्य में प्रथम कोरबा कंप्यूटर कॉलेज कोरबा द्वितीय ऐके कॉलेज ढेलवादिह कोरबा को पुरुस्कार मिला, वही गायन में उन्नति सोनी पीजी कॉलेज कोरबा को इनाम दिया गया इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के कोरबा वासी साक्षी बने और हजारों दर्शकों ने इस कार्यक्रम को देखा।

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
August 2023
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!