राजधानी से जनता तक | पामगढ़-शिवरीनारायण मेन रोड पर सड़क हादसा पामगढ ब्लॉक के मेऊभाटा में सड़क हादसा एक बच्ची की मौक़े पर मौत बच्ची का नाम तानिया लोहार ग्रामीणों द्वारा किया गया चक्का जाम, बिलासपुर शिवरीनारायण मेन रोड पर अभी सड़क क्रास करते हुए हुए, बिलासपुर तरफ से आ रहे केप्सूल जो लापरवाही पूर्वक चला रहा था, जिससे सड़क पार कर रहे छोटे बच्ची और उसकी माँ केप्सूल के चपेट में आने से बच्ची की मौक़े पर ही मौत हो गईं है, वही माँ, ठीक, ग्रामीणों द्वारा मृतक बच्ची के मुवावजा को लेकर मेन रोड को पूरी तरह दे जाम किया गया है, आज राखी के पर्व भी है जिसके कारण रोड आज जो है अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ है, जिससे आने जानें वालों को काफी असुविधा का सामना रकना पड़ रहा है, घटना स्थल पर पामगढ के थाना प्रभारी श्री -राजेश कुमार सूर्यवंशी एवं ट्रैफिक DSP श्री प्रदीप कुमार जोशी मौक़े पर भीड़ को भगाने में जुटे हुए है
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com