राजधानी से जनता तक ।भरत दुर्गम(विहान) ।बीजापुर । बौद्ध भिक्खु बौद्ध धर्म बाबा सहाब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर का प्रचार करने पहुँचे बीजापुर।बीजापुर के समाज प्रमुखों से बौद्ध भिक्खु ने की मुलाकात।आपको बता दे कि बौद्ध भिक्खु पूरे छत्तीसगढ़ का दौरा कर बौद्ध विचारों को लोगो तक पहुचाने का एक कोशिश कर रहे है।जिसको लेकर आज जिला बीजापुर के जय माता मराई महार समाज के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्राकर के निवास में बौद्ध भिक्खु ने जय माता मराई महार समाज ने बौद्ध भिक्खु का स्वल्पाहार से उनका अभिवादन किये।जिसके तारतम में बौद्ध भिक्खु बीजापुर में कई समाज के लोगो से मुलाकात किये इस दरमियान जिस तरीके से लोगो मे एक दूसरे के प्रति आरजकता पैल रहा है।उसको लेकर लोगो से चर्चा कर सकारात्मक उर्जा प्रदशित केरने का काम कर रहे है।उस वक्त जय माता मराई महार समाज के अन्य लोग मौजूद थे।जिसमें राजेन्द्र दुर्गम,नंदकिशोर गांधरला, महेश चापडी,बीरेंद्र एननल,सडवल जंगम,झाड़ी नारायण,नरेंद्र झाड़ी,दुर्गम सत्यम,नारायण मोरला,मनीष झाड़ी,शंकर मोरला आदि लोग मौजूद थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



