राजधानी से जनता तक । कोरबा । कोरबा मिचौंग तूफान के कारण क्षेत्र में लगातार रिमझिम व कुछ रूक रूक कर तेज बारिश भी हो रही है। इससे मुड़ापार से कोरबी मुख्यमंत्री सड़क मार्ग कीचड़ एवं गड्ढों में तब्दील हो गया है। इससे मार्ग में दोपहिया एवं छोटे वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है। कोरबी से मुड़ापार के पास बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। पूरी सड़क उखड़ गई है और कीचड़ में तब्दील हो गया है।


जो कि किसी का नजर नही कोरबी अम्बा सुपरमार्केट जो कि अभी नया खुला है और दुकानदार एवं आम जनताओ को समान लेने आने जाने में कीचड़ का सामना करना पड़ रहा है और रोजाना बस टैक्टर चलना बहुत मुस्किल हो गया है जो कि यह अभी क् नही पहले 2 साल से सड़क का हाल यही है और इस वर्ष 2024 में यह सड़क चलने लायक अभी नही नही है और बरसात के पहले नही बना को कोरबी के कुछ लोगो को घर छोड़कर भागना पड़ा सकता है जो कि ग्रामवासी बहुत जल्द ही सड़क पर चक्का जाम करने की तैयारी में और जब तक नही बनेगा तब तक सड़क बंद करने की तैयारी में ।
 
				Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com
 
				 
															




